इटारसी नेशनल हाइवे 69 पर स्थित सुखतवा नदी की पुलिया पर पानी आ जाने के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है, मार्ग के दोनों तरफ ट्रकों और दो पहिया चार पहिया वाहनों की लाइन लग गई है, वाहन चालकों को पुलिया से पानी उतरने का इंतजार है।
आपको बतादें कि मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिन राहत के बाद फिर से मौसम में बदलाव आ रहा है, प्रदेश के कई जिलों में रविवार से जोरदार बारिश हो रही है, इस कारण नदी नाले फिर से उफान पर आ रहे हैं, ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन पर कहीं जाएं, तो पहले रास्तों की जानकारी ले लें, ताकि आपको रास्ते में कहीं परेशान नहीं होना पड़े।
यह भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स में सुशीला, वंदना और मोनिका ने दागे पेनल्टी कार्नर से गोल
1158 फीट है तवा डेम का जलस्तर
वर्तमान में तवा डेम का जलस्तर 1158.50 फीट है, तवा डेम में भरपूर पानी आने के कारण डेम के सात गेट 5-5 फीट तक खोल दिए गए हैं, इनसे 54565 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।