इटारसी

इटारसी रेलवे जंक्शन के कोच डिस्प्ले पर चला अश्लील मैसेज, देखें वीडियो

मंगलवार शाम करीब 5 बजे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगे कोच डिस्प्ले अश्लील मैसेज चलते ही मचा हड़कंप….

इटारसीNov 01, 2022 / 07:43 pm

Shailendra Sharma

इटारसी. भारतीय रेलवे (INDIAN RAILWAY) के देश के चुनिंदा बड़े रेल जंक्शन (RAIL JUNCTION) में से एक इटारसी रेलवे जंक्शन (ITARSI RAIL JUNCTION) पर मंगलवार की शाम एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। मंगलवार शाम करीब 5 बजे रेलवे स्टेशन पर लगे कोच डिस्प्ले (COACH DISPLAY )पर एक अश्लील मैसेज (obscene messages) डिस्प्ले होने लगा। जो मैसेज डिस्प्ले हो रहा था उसकी भाषा बेहद ही आपत्तिजन व अश्लील थी जैसे ही लोगों की नजर डिस्प्ले बोर्ड पर चल रहे अश्लील मैसेज पर पड़ी तो रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। कुछ ही मिनटों में बात स्टेशन प्रबंधक तक पहुंच गई और आनन फान में एमसीबी गिराकर डिस्प्ले को बंद करना पड़ा। हालांकि ये किसी की शरारत थी या फिर तकनीकी खामी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन कोच डिस्प्ले पर अश्लील मैसेज चलने से तरह तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।

 

कोच डिस्प्ले पर चला अश्लील मैसेज
घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की है। जब इटारसी रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म एक लगे कोच डिस्पले पर कुछ आपत्तिजनक एवं अश्लील शब्द डिस्पले होने से हड़कंप मच गया। यह घटना रेलवे यात्री प्रतीक्षालय के बाहर लगे डिस्पले पर हुई । उप स्टेशन प्रबंधक से जानकारी मिलते ही प्रभारी स्टेशन प्रबंधक अजय पटेल ने तत्काल एमसीबी गिराते हुए डिस्पले बंद कराया, इस मैसेज का एक वीडियो वायरल हो गया है। घटना की पुष्टि करते हुए पटेल ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी, जिसके बाद तत्काल डिस्पले बंद कराया गया है।

देखें वीडियो-

 

https://youtu.be/DW1BQHtgaeE

तकनीकी खराबी या किसी की शरारत ?
बताया गया है कि जिस डिस्प्ले पर अश्लील मैसेज प्रसारित हुआ था उसका संचालन ठेकेदार के द्वारा किया जाता है। आशंका है कि किसी तकनीकी चूक या कर्मचारियों की हरकत के कारण आपत्तिजनक मैसेज डिस्पले पर रन हो गया। रेलवे के अधिकारियों ने घटना की जांच कराए जाने की बात कही है। वहीं दूसरी तरफ कोच डिस्प्ले पर अश्लील मैसेज रन होने का वीडियो वायरल होने से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। डिस्पले सिस्टम संचालित करने वाले विभाग एवं ठेकेदार से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अधिकारी ज्यादा बात करने से परहेज कर रहे हैं। इस मैसेज की वजह से स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, वहीं देश के बड़े रेल जंक्शन के डिस्प्ले पर चले मैसेज के बाद रेलवे की निगरानी एवं ठेकेदार की लापरवाही भी उजागर हुई है।

देखें वीडियो-

Hindi News / Itarsi / इटारसी रेलवे जंक्शन के कोच डिस्प्ले पर चला अश्लील मैसेज, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.