scriptकाशी समेत कई तीर्थ के फ्री में दर्शन कराएगी यह स्पेशल ट्रेन, 16 सितंबर तक करें आवेदन | mukhyamantri teerth darshan yojana 2022 kashi tour | Patrika News
इटारसी

काशी समेत कई तीर्थ के फ्री में दर्शन कराएगी यह स्पेशल ट्रेन, 16 सितंबर तक करें आवेदन

mukhyamantri teerth darshan yojana 2022- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन 25 सितंबर को रवाना होगी…।

इटारसीSep 12, 2022 / 06:19 pm

Manish Gite

vishansabha-1.jpg

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (mukhyamantri teerth darshan yojana 2022) के तहत नर्मदापुरम से ट्रेन 25 सितंबर को अयोध्या वाराणसी (काशी) तीर्थ के लिए रवाना होगी। वरिष्ठ नागरिक आवेदन संबंधित जिले निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद कार्यालय या कलेक्ट्रेट द्वारा निर्धारित अन्य विज्ञप्ति स्थानों पर जमा किए जा सकेंगे।

अयोध्या वाराणसी (काशी) के लिए ट्रेन नर्मदापुरम (narmadapuram) में 300 यात्री तीर्थयात्री शामिल हो सकेंगे। योजना अंतर्गत प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति (महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता नहीं है, पात्र होंगे। यात्रा जिस स्थान से प्रारंभ होगी, उसी स्थान पर ही वापस आकर रुकेगी। यात्रियों का चयन संबंधित कलेक्टर करेंगे।

यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन, नाश्ता, चाय, रुकने की व्यवस्था, तीर्थ दर्शन तक बसों से जाने, वापस ट्रेन में लाने और गाइड की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा। तीर्थयात्रियों को तुलसी माला और स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। तीर्थ यात्रियों के लिए भजन मंडली की व्यवस्था और भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। यात्रियों से अपेक्षा की गई है कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्र, ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री, कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखें। तीर्थयात्री अपने साथ ओरिजिनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड और कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छाया प्रति भी अनिवार्य रूप से रहेंगे।

 

जबलपुर-कोयंबटूर की संचालन अवधि बढ़ी

मंडल के इटारसी स्टेशन से गुजरने वाली गाडी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस विस्तारित अवधि के लिए यात्री आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जबलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को प्रस्थान कर कोयंबटूर जाने वाली गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 30 दिसम्बर 2022 तक तथा कोयंबटूर से प्रत्येक सोमवार को प्रस्थान कर जबलपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 2 जनवरी 2023 तक (13-13 फेरे) बढ़ाई गई है।

Hindi News / Itarsi / काशी समेत कई तीर्थ के फ्री में दर्शन कराएगी यह स्पेशल ट्रेन, 16 सितंबर तक करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो