scriptतवानगर में स्वास्थ्य टीम ने लगाया शिविर, सामान्य बुखार के मरीज मिले, डेंगू से किया इंकार | Health team set up camp in Tavanagar, found patients with common fever, denied dengue. | Patrika News
इटारसी

तवानगर में स्वास्थ्य टीम ने लगाया शिविर, सामान्य बुखार के मरीज मिले, डेंगू से किया इंकार

तवानगर में स्वास्थ्य टीम ने लगाया शिविर, सामान्य बुखार के मरीज मिले, डेंगू से किया इंकार

इटारसीJul 24, 2024 / 09:23 pm

Manoj Kundoo

Health team set up camp in Tavanagar, found patients with common fever, denied dengue.

तवानगर में स्वास्थ्य टीम ने लगाया शिविर, सामान्य बुखार के मरीज मिले, डेंगू से किया इंकार

इटारसी में तीन दिन के बाद हालत बिगडऩे पर भोपाल रेफर

इटारसी. बारिश के दौर सर्दी, बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। ग्रामीण इलाकों में बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तवानगर में डेंगू के मरीज मिलने की खबर चर्चा में है। हालांकि जिला मलेरिया विभाग ने इससे इंकार किया है। एहतियात के तौर पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को तवानगर में तैनात किया गया है। तवानगर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जांच की जा रही है। जिसमें सामान्य बुखार के मरीज मिलना बताया जा रहा है।तवानगर के लोगों की मानें तो डेंगू के दो मरीज मिले हैं। इनमें एक बारहवी का छात्र है। जिसे भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तवानगर निवासी अधिवक्ता भूपेश साहू का कहना है कि चिकित्सा विभाग से जो भी कर्मचारी आते हैं, वे खानापूर्ति करके चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग को इसे गंभीरता से लेकर मरीजों की जांच कराना चाहिए।इनका कहना है…
तवानगर में डेंगू को कोई भी मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों की जांच की है, सभी सामान्य बुखार के मरीज हैं।-डॉ. अरुण श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी

इटारसी. बारिश के दौर सर्दी, बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। ग्रामीण इलाकों में बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। तवानगर में डेंगू के मरीज मिलने की खबर चर्चा में है। हालांकि जिला मलेरिया विभाग ने इससे इंकार किया है। एहतियात के तौर पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को तवानगर में तैनात किया गया है। तवानगर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की जांच की जा रही है। जिसमें सामान्य बुखार के मरीज मिलना बताया जा रहा है।तवानगर के लोगों की मानें तो डेंगू के दो मरीज मिले हैं। इनमें एक बारहवी का छात्र है। जिसे भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तवानगर निवासी अधिवक्ता भूपेश साहू का कहना है कि चिकित्सा विभाग से जो भी कर्मचारी आते हैं, वे खानापूर्ति करके चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग को इसे गंभीरता से लेकर मरीजों की जांच कराना चाहिए।इनका कहना है…
तवानगर में डेंगू को कोई भी मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों की जांच की है, सभी सामान्य बुखार के मरीज हैं।-डॉ. अरुण श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी

Hindi News / Itarsi / तवानगर में स्वास्थ्य टीम ने लगाया शिविर, सामान्य बुखार के मरीज मिले, डेंगू से किया इंकार

ट्रेंडिंग वीडियो