शादी का वादा कर बनाए संबंध
पुरानी इटारसी इलाके में रहने वाली 22 साल की युवती रिया (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में अपने प्रेमी उसकी मां, भाई व बहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता रिया ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो वार्ड नंबर 34 पुरानी इटारसी की रहने वाली है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती पवन गुर्जर के साथ हुई थी। कुछ दिनों तक दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर उसके बाद पवन ने उससे प्यार का इजहार करते हुए शादी करने के लिए कहा। क्योंकि वो भी पवन का पसंद करने लगी थी इसलिए उसने पवन का प्रपोजल स्वीकार कर लिया और इसी के बाद 29 दिसंबर 2021 के बाद से अभी तक कई बार पवन ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बीते दिनों जब उसने पवन पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।
अफसर व उसकी महिला मित्र ने युवती को दिया साथ में गोवा चलने का ऑफर, मना किया तो की छेड़छाड़
प्रेमी के घर पहुंची तो की गई मारपीट
रिया (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को ये भी बताया था कि जब वो पवन के द्वारा शादी करने से इंकार करने पर शिकायत करने के लिए न्यू इटारसी स्थित उसके घर पहुंची तो वहां पर प्रेमी पवन, उसकी मां, बहन व भाई ने पहले तो उलटा उसे ही काफी भला बुरा कहा और फिर अपशब्द कहते हुए उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रेमी, उसकी मां व भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है ।