इटारसी

प्यार में मिला धोखा तो प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान

युवती ने प्रेमी व उसकी मां के साथ साथ भाई व बहन के खिलाफ भी दर्ज कराई शिकायत…

इटारसीNov 04, 2022 / 04:44 pm

Shailendra Sharma

इटारसी. जिस युवक के साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने के सपने देखे वो दरअसल धोखेबाज था। कई बार शादी का वादा कर संबंध बनाने के बाद जब प्रेमी ने शादी करने से इंकार कर दिया तो युवती अपनी फरियाद लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई लेकिन प्रेमी के घर जो हुआ उसके बारे में युवती ने कभी सोचा भी नहीं था। मामला इटारसी का है जहां बेटे की काली करतूत में उसके परिवारवालों ने भी उसका साथ दिया और बेटे की शिकायत लेकर पहुंची उसकी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित युवती ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक, उसकी मां व भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है।

 

शादी का वादा कर बनाए संबंध
पुरानी इटारसी इलाके में रहने वाली 22 साल की युवती रिया (बदला हुआ नाम) ने पुलिस में अपने प्रेमी उसकी मां, भाई व बहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता रिया ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो वार्ड नंबर 34 पुरानी इटारसी की रहने वाली है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती पवन गुर्जर के साथ हुई थी। कुछ दिनों तक दोनों के बीच बातचीत हुई और फिर उसके बाद पवन ने उससे प्यार का इजहार करते हुए शादी करने के लिए कहा। क्योंकि वो भी पवन का पसंद करने लगी थी इसलिए उसने पवन का प्रपोजल स्वीकार कर लिया और इसी के बाद 29 दिसंबर 2021 के बाद से अभी तक कई बार पवन ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बीते दिनों जब उसने पवन पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से साफ इंकार कर दिया।

 

यह भी पढ़ें

अफसर व उसकी महिला मित्र ने युवती को दिया साथ में गोवा चलने का ऑफर, मना किया तो की छेड़छाड़



प्रेमी के घर पहुंची तो की गई मारपीट
रिया (बदला हुआ नाम) ने पुलिस को ये भी बताया था कि जब वो पवन के द्वारा शादी करने से इंकार करने पर शिकायत करने के लिए न्यू इटारसी स्थित उसके घर पहुंची तो वहां पर प्रेमी पवन, उसकी मां, बहन व भाई ने पहले तो उलटा उसे ही काफी भला बुरा कहा और फिर अपशब्द कहते हुए उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसका मोबाइल भी छीन लिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रेमी, उसकी मां व भाई-बहन को गिरफ्तार कर लिया है ।

यह भी पढ़ें

बर्खास्त सिपाही ने घर में घुसकर महिला से किया रेप, विरोध करने पर पीटा



Hindi News / Itarsi / प्यार में मिला धोखा तो प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे हैरान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.