इटारसी में स्थित तवा डेम के 10-10 फीट तक 13 गेट खोल दिए गए हैं, इस कारण क्षेत्र में पानी की आवक लगातार बढऩे के कारण निचली बस्तियों और कई गांवों में बारिश का पानी लोगों के घरों में भरने लगा है, वहीं दूसरी और नर्मदा का जल स्तर भी बढ़ रहा है, फिलहाल तवा डेम के गेट खोले गए हैं।
तवा डेम में गेट खुलते ही जहां एक और लोगों के घरों में पानी भर जाने से उनका जीवन नरक हो गया है, वहीं दूसरी और डेम में गेट खुलने से जो नजारा डेम पर नजर आ रहा है, वह लोगों को आनंदित कर रहा है, डेम के गेट खुलते ही लोग दो और चार पहिया वाहनों से प्रकृति और बारिश का लुत्फ लेने के पहुंचने लगे, तो डेम के समीप लोगों की भीड़ जमा हो गई, कोई फोटो ले रहा था, तो कोई सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बना रहा था, ऐसा ही नजारा वर्तमान में अधिकतर स्थानों पर नजर आ रहा है, कहीं डेम छलक रहे हैं, तो कहीं झरनों का बहता पानी मन मोह रहा है।