3) लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर और आईपीएल में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलने वाले लियम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है। आईपीएल 2022 में लिविंगस्टोन सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने 8 अप्रैल को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 21 गेंदों में तूफानी अर्धशतक लगाया था। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 4 गगनचुंबी छ’क्के लगाए।
चेन्नई सुपर किंग (CSK) के ऑल राउंडर खिलाड़ी मोइन अली (Moen Ali) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। मोइन अली ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 20 मई को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए एक मुकाबले में 19 गेंदों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंग (Pat Cummins) आईपीएल 2022 में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर मौजूद है। हालांकि इस सीजन उन्हें ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले, लेकिन 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने एमसीए स्टेडियम में कमाल की पारी खेली। पैट ने मात्र 14 गेंदों का सामना करते हुए तूफानी अंदाज में 56 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छ’क्के भी निकले। आपको बता दें कमिंस की इस पारी की बदौलत केकेआर (KKR) मुंबई को हराने में सफल रही थी