IPL 2021 : इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 400+ रन
कुलदीप यादव के सामने बड़ी चुनौती
कुलदीप यादव (kuldip yadav) पिछले पांच महीनों से टीम इंडिया से जुड़े हुए है लेकिन उनको क्रिकेट खेलने का मौका बहुत कम मिला। उनको ऑस्ट्रेलिया में केवल एक वनडे मैच खेला का मौका मिला। वहीं इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान एक टेस्ट और दो वनडे खेले। इस दौरान उनकी गेंदों में जमकर रन पड़े और कोई विकेट भी उन्हें नहीं मिला। वह वनडे, टेस्ट और टी—20 टीम में भी लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रहे है। कुलदीप यादव को IPL 2019 सीजन से ही संघर्ष करना पड़ रहा है। खराब प्रदर्शन के कारण उनको टीम से बाहर बैठना पड़ा था। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर कुलदीप यादव इस बार आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन सभी को चौंका सकते है।
IPL 2021: इस बार नहीं दिखेगा इन खिलाड़ियों का जलवा, ट्रर्नामेंट से हुए बाहर
चहल से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से भी आईपीएल 2021 शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। युजवेंद्र अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के कैंप में नेट्स में पसीने बहा रहे है। विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर आईपीएल का अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में चहल कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। अगर वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते है। वह भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी एक खास जगह बना सकते है।