scriptIPL 2021 क्या दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा? बीसीसीआई का जवाब | IPL 2021 will be played in the absence of viewers? | Patrika News
आईपीएल

IPL 2021 क्या दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा? बीसीसीआई का जवाब

नौ अप्रैल को आईपीएल 14 का पहला मैच खेला जाने वाला है। दर्शकों की मौजूदगी का विकल्प खुला रखा गया है।

Mar 17, 2021 / 11:01 pm

Mohit Saxena

IPL 2021
नई दिल्‍ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी 20 सीरीज के बाकी के दो मैच दर्शकों के बगैर कराने का फैसला किया गया है। अब इस फैसले से यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दर्शकों की मौजूदगी होगी। आईपीएल का पहला मैच होने में ज्‍यादा वक्‍त नहीं बचा है।
नौ अप्रैल को आईपीएल 14 का पहला मैच खेला जाने वाला है। ये मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच होने वाला है। इस बीच बीसीसीआई ने आईपीएल के दौरान की मौजूदगी का विकल्प खोल रखा है।
ये भी पढ़ें: IPL 2021: रतन टाटा की इस कंपनी से करार, आधिकारिक पार्टनर बनाया

बीसीसीआई ने सात मार्च को एक आधिकारिक बयान में कहा कि शुरुआत में दर्शकों के बिना ही प्रतियोगिता का आयोजन होगा और दर्शकों को मैदान में प्रवेश देने का फैसला बाद में लिया जाएगा।
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के अनुसार आईपीएल की शुरुआत में दर्शकों को एंट्री नहीं मिलने वाली है। मगर उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने प्रतियोगिता के बाद के चरणों के लिए दर्शकों की मौजूदगी का विकल्प खुला रखा हुआ है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x800h0a

Hindi News / IPL / IPL 2021 क्या दर्शकों की गैरमौजूदगी में खेला जाएगा? बीसीसीआई का जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो