नितिश राणा का एक वीडियो जारी किया गया है। इसमें वे अपना बैट लेकर और मास्क लगाकर मैदान में प्रैक्टिस के लिए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने वीडियो में बताया कि जब वे मुंबई के लिए आ रहे थे तो उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था। मुंबई आने के बाद उनका फिर से टेस्ट किया गया तो वे कोरोना संक्रमित निकले, जबकि उनको कोई लक्षण नहीं थे। इसके बाद उन्होेंने बीसीसीआई के सभी प्रोटोकॉल फॉलो किए। साथ ही उन्होंने वीडियो में कहा कि वे अब बाहर आ गए हैं और बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने बताया कि टीम के साथ उन्होेंने बैटिंग की प्रैक्टिस भी की।
नितिश राणा ने बताया कि जब वे मुंबई आए थे तो उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे। इसके बावजूद वे इस वायरस की चपेट में आ गए। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना को हल्के में ना लें। ऐसे में उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। उनका कहना है कि आगे क्या होगा आपको नहीं पता इसलिए अपना, परिवार का और आस—पडोस का ध्यान रखें और कोरोना को लेकर सावधानी बरतें।
बता दें कि नितिश राणा ने संयुक्त अरब अमीरात में हुए आईपीएल के पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैच खेले और 352 रन बनाए थे। इसी साल आयोजित हुई विजय हजारे ट्रॉफी में भी राणा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दिल्ली के लिए खेलते हुए 7 मैचों में 398 रन बनाए। बता दें कि IPL 2021 में केकेआर का पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा।