कुलदीप का कहना है कि आईपीएल में स्थिति के अनुसार गेंदबाजी करनी होगी और उसमें बदलाव भी करने होंगे। साथ ही बॉलिंग में कोणों का भी उपयोग करना होगा। कुलदीप ने बताया कि वे इन चीजों पर फोकस कर रहे हैं। साथ ही उनका कहना है कि आईपीएल में खुद को स्थिति के अनुसार ढालना होगा।
टीम में खेलने के ज्यादा मौके न मिलने के सवाल पर कुलदीप ने कहा कि वह टीम के लिए खेलना चाहते हैं, लेकिन अगर आप योगदान देने में सक्षम नहीं है तो कोई अन्य खिलाड़ी फिट बैठता है तो वह भी अच्छा ही होगा। उनका कहना है कि टीम के बारे में भी सोचना जरूरी है। कुलदीप का कहना है कि इस को लेकर वे कभी चिंतित नही रहे और न ही कभी डिप्रेशन में आए। साथ ही उनका कहना है कि टीम प्रबंधन ने इस बारे में जो भी फैसले लिए वह उनसे बात करने के बाद ही लिए।
कुलदीप यादव ने अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में स्प्नि गेंदबाजों को लेकर कहा कि केकेआर का स्पिन विभाग आईपीएल में सबसे अच्छा होना चाहिए। साथ ही उनका कहना है कि इससे पिच के अनुसार गेंदबाजों को चुना जा सकता है। सके साथ ही कुलदीप यादव का कहना है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की चिंता कभी नहीं रही। उनका कहना है कि अगर टीम प्रबंधन को मेरी जरूरत होगी और वे चाहेंगे तो मैं जरूर खेलूंगा।
हरभजन सिंह ने काफी कुछ सीखने को मिलेगा
बता दें कि केकेआर ने इस सीजन में हरभजन सिंह को भी टीम में शामिल किया है। कुलदीप यादव का कहना है कि वह हरभजन सिंह ने मिलने और सीखने के लिए काफी उत्साहित हैं। कुलदीप का कहना है कि हरभजन सिंह ने बहुत इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। ऐसे में उनका अनुभव काफी काम आएगा। कुलदीप का कहना है कि वह हरभजन से बात करते रहेंगे और सीखते रहेंगे।