scriptIPL 2021 में खेल रहे अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है ईसीबी, निगरानी के साथ दे रहा सलाह | IPL 2021: ECB offering daily advice to English cricketers in India | Patrika News
आईपीएल

IPL 2021 में खेल रहे अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है ईसीबी, निगरानी के साथ दे रहा सलाह

IPL 2021 में अन्य देशों के कई प्लेयर्स अलग-अलग टीमों में खेल रहे हैं। वहीं कोरोना की दूसरी लहर की वजह से सभी चिंतित हैं।

Apr 27, 2021 / 03:58 pm

Mahendra Yadav

english_players_in_ipl.png
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक पॉपुलर क्रिकेट टूर्नामेंट है और इसमें कई देशों के खिलाड़ी भाग लेते हैं। इस बार भी IPL 2021 में अन्य देशों के कई प्लेयर्स अलग-अलग टीमों में खेल रहे हैं। वहीं कोरोना की दूसरी लहर की वजह से सभी चिंतित हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बढ़ते कोरोना के प्रकोप की वजह से ऑस्ट्रेलियाई के कई खिलाड़ी जो आईपीएल में खेल रहे हैं, वे अपने देश वापस जाना चाहते हैं। वहीं जिन देशों के क्रिकेट प्लेयर्स यहां आईपीएल में खेल रहे हैं, उनके देश के क्रिकेट बोर्ड लगातार उनके संपर्क में हैं।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड प्लेयर्स के संपर्क में
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) का कहना है कि वह IPL 2021 में भाग लेने वाले अपने खिलाड़ियों के साथ संपर्क में हैं और दैनिक आधार पर उन्हें सलाह मुहैया करा रहा है। ईसीबी ने हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन के बाद उसके और खिलाड़ी भारत छोड़कर स्वदेश जाने की तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ें— IPL 2021: भविष्य में साउथ अफ्रीका को आईपीएल के साथ टकराव से बचना चाहिएः पॉल एडम्स

ecb.png
इयोन मोर्गन ने भी बायो बबल को लेकर कही बात
ईसीबी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि वे व्यक्तिगत आधार पर खिलाड़ियों के साथ निगरानी और काम करना जारी रखे हुए हैं। साथ ही वे उन खिलाड़ियों को प्रतिदिन सलाह दे रहे हैं जो उनसे सलाह चाहते हैं। ईसीबी का कहना है कि इस कठिन समय के दौरान भारत के लोगों के साथ है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी हाल ही कहा कि बायो बबल में रहना कठिन है लेकिन उन्हें मैनेज करना होगा।
यह भी पढ़ें— कोरोना के खौफ से करोड़ों रुपए ठुकरा कर IPL 2021 को बीच में छोडकऱ घर लौटे ये 7 क्रिकेटर

बायो बबल के बाहर स्थिति भयावह
मोर्गन ने सोमवार को पंजाब किंग्स को हराने के बाद कहा कि उन्हें लगता है कि यह चुनौतीपूर्ण है और इसे खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ के लिए प्रबंधित किया जाना है। बायो बबल के बाहर जो हो रहा है जब इस पर विचार करते हैं तो भयभीत हो जाते हैं, लेकिन यह समय दुनिया भर के लोगों को अपना समर्थन और सहयोग देने का है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आप बाहर जा रहे हैं, तो मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाएं। हमने पहली बार देखा है कि यह कितना विनाशकारी हो सकता है।
तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने छोड़ा टूर्नामेंट
बता दें कि तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने पहले ही व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए भारत छोड़ दिया है। वे अपने देश से बाहर निकलना नहीं चाहते हैं। वहीं लिविंगस्टोन के अलावा अभी कोई भी इंग्लैंड का प्लेयर भारत से बाहर नहीं गया है। वहीं बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर चोटों के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।
यह भी जानें –IPL 2021 Points Table

यह भी जानें –IPL 2021 Purple Cap Holders List

यह भी जानें –IPL 2021 Orange Cap Holders List

Hindi News / IPL / IPL 2021 में खेल रहे अपने खिलाड़ियों के संपर्क में है ईसीबी, निगरानी के साथ दे रहा सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो