scriptCSK vs RCB : दिखा फिरकी गेंदबाजों का दम, चेन्नई ने 7 विकेट से दी बेंगलोर को मात | ipl 12 CSK vs RCB chennai won 7 wickets against bangalore | Patrika News
आईपीएल

CSK vs RCB : दिखा फिरकी गेंदबाजों का दम, चेन्नई ने 7 विकेट से दी बेंगलोर को मात

हरभजन और ताहिर ने लिए तीन-तीन विकेट
आरसीबी के 10 बल्लेबाज नहीं पहुंचे दोहरे अंकों में
सुरेश रैना ने आईपीएल में पूरे किए 5000 रन

Mar 23, 2019 / 11:11 pm

Mazkoor

harbhajan singh

CSK vs RCB : दिखा फिरकी गेंदबाजों का दम, चेन्नई ने 7 विकेट से दी बेंगलोर को मात

चेन्नई : अंबाती रायडू (28) की संयम भरी पारी और अपने फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा की शानदार फिरकी गेंदबाजी की बदौलत आईपीएल 12 के उद्घाटन मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 8 विकेटों से हराकर प्वाइंट टेबल पर अपना नाम लिखा लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की ओर से मिले 71 रनों के लक्ष्य को चेन्नई सुपर किंग्स ने 18वें ओवर में हासिल कर दो अंक ले लिया। उनके अलावा सुरेश रैना (19) और केदार जाधव ने 13 नाबाद रनों का योगदान दिया।

रैना बने पांच हजारी क्लब में पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज
इस मैच से पहले आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और सीएसके के बयंहत्थे बल्लेबाज सुरेश रैना दोनों के पास आईपीएल में 5000 रन बनाने का मौका था। विराट कोहली को जहां इसके लिए 52 रन बनाने थे, वहीं सुरेश रैना को 15 रन। इससे पहले विराट ने आईपीएल में 4952 रन बनाए थे और सुरेश रैना ने 4985 रन। आरसीबी की ओर से जब ओपन करने विराट आए तो प्रशंसकों को यह उम्मीद थी कि वह इस लक्ष्य को पा लेंगे। लेकिन वह आज जल्दी ही आउट होकर पैवेलियन लौट गए। हरभजन सिंह ने उन्हें 6 रन पर जडेजा के हाथों कैच करा कर पैवेलियन लौटा दिया। इसके बाद सबकी निगाहें सुरेश रैना पर टिकी थी कि क्या वह गेंदबाजों के साजगार इस टर्निंग विकेट पर अपने पांच हजार रन पूरे कर पाएंगे। उन्होंने ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और 19 रन बनाकर पांच हजार रन पार करने वाले आईपीएल में पहले बल्लेबाज बन गए।

टॉस हार कर बल्लेबाजी के लिए उतरी आरसीबी
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उसके स्पिन गेंदबाजों ने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और 50 रन भीतर बेंगलोर के छह विकेट झटक लिए। इसके बाद टीम 20 रन और जोड़कर पूरी टीम 17.1 ओवर में ऑलआउट हो गई।

पार्थिव को छोड़ कोई दो अंकों में भी नहीं पहुंचा
बेंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने अंत तक एक छोर से टिके रहे, लेकिन दूसरे छोर से किसी ने उनका साथ नहीं दिया। यहां तक कि उनके अलावा कोई बल्लेबाज दो अंकों में भी नहीं पहुंचा। लगातार विकेट गिरने के कारण पटेल भी कुछ खास नहीं कर सके। वह 35 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 29 रन बना कर अंतिम बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। चेन्नई के गेंदबाजों का इस मैदान पर कितना वर्चस्व था, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पटेल के बाद मोइन अली और अब्राहम डिविलियर्स के सर्वाधिक नौ-नौ रन रहे।

दूसरी बार स्पिनरों ने चटकाए 8 विकेट
चेन्नई की ओर से हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और रविंद्र जडेजा ने मिलकर गिरे 10 में से आठ विकेट चटकाए। यह आईपीएल के इतिहास में दूसरा मौका है, जब चेन्नई के स्पिनरों ने मैच में आठ विकेट लिए हैं। इससे पहले वह 2012 में डेक्कन चाजर्स के खिलाफ यह करिश्मा कर चुके हैं। चेन्नई की ओर से हरभजन सिंह और इमरान ताहिर को तीन-तीन विकेट मिला। रवींद्र जडेजा ने दो और ड्वेन ब्रावो ने एक विकेट लिया। एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

बेंगलोर का दूसरा न्यूनतम स्कोर
आईपीएल के इतिहास में यह किसी भी टीम की तरफ से बनाया गया छठा न्यूनतम स्कोर है। अगर बेंगलोर की बात करेंगे तो आईपीएल में यह उसका दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 2017 में उसने लीग में बेंगलोर का न्यूनतम स्कोर 49 रन है, जो उसने 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था।

Hindi News / IPL / CSK vs RCB : दिखा फिरकी गेंदबाजों का दम, चेन्नई ने 7 विकेट से दी बेंगलोर को मात

ट्रेंडिंग वीडियो