Reliance Rights Issue की Share Market में धमाकेदार Entry, 690 रुपए पर Share हुआ List
आखिर क्या है यूएलवी फॉगिंग तकनीक
जानकारी के अनुसार यूएलवी फॉगिंग यानि अल्ट्रा लो वॉल्यूम फॉगिंग तकनीक ऐसी प्रक्रिया है जो जो 5-50 माइक्रोन डायामीटर के बीच अल्ट्रा लो वॉल्यूम बूंदों से बना एक कोहरा या धुंध उत्पन्न करता है। रिसर्च के अनुसार इसकी फॉगिंग तकनीक पैथोजंस, वेक्टर कैरियर और कीटाणु से निपटने के लिए एकदम सटीक है। इसका प्रयोग करने वाले को डिस्पोजेबल गाउन पहन पड़ता है। जिसके बाद मशीन के माध्यम से यूएलवी फॉगिंग कीटाणुशोधन उपचार, स्टीम सैनिटाइजेशन और एरियल कीटाणुशोधन और सैनिटाइजऱ का उपयोग किया जाता है।
Lockdown के बीच मई में wholesale price inflation में राहत, सरकार की ओर से जारी हुआ आंकड़ा
बढ़ रहा है चलन
वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए नियमित रूप से हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सभी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह सुनिश्चित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि वायरस उन कुछ सतहों पर रह सकता है जिन्हें आप शायद हर रोज छूते हैं जिनमें आपका घर, आपकी कार और आपके कार्यस्थल शामिल हैं। इस बारे में टॉपशिल्ड ग्रुप के निदेशक आकाश सक्सेना कहते हैं की जैसे कारोबार फिर से खुल रहे हैं। दुकानों, रेस्त्रां, होटल, स्कूल, जिम आदि के लिए सुरक्षा महत्वपूर्ण विचार बन गया हैं, ऐसे इन सभी को सैनिटाइज करना भी काफभ्ी जरूरी हो गया है। यूएलवी तकनीक सभ्भी को समझ और पसंद भी आ रही है।