scriptरेलवे का बड़ा फैसला, ट्रेन में अब नही मिलेगी प्लास्टिक की पानी बोतल | Rail Neer water bottle changed in Trains | Patrika News
उद्योग जगत

रेलवे का बड़ा फैसला, ट्रेन में अब नही मिलेगी प्लास्टिक की पानी बोतल

रेलवे ने लिया बड़ा फैसला
रेल नीर पानी की बोतल पर लिया गया फैसला

Oct 19, 2019 / 04:47 pm

manish ranjan

rail_neer.jpg
नई दिल्ली। सरकार की ओर से सिंगल यूज प्लास्टिक को आंशिक बैन करने के बाद अब भारतीय रेल के कैटरिंग डिपार्मेंट IRCTC ने बड़ा फैसला किया है। दरअसल भारतीय रेल को कैटरिंग सुविधा प्रदान करने वाली कंपनी ट्रेन में रेल नीर के नाम से पानी की बोतल सप्लाई करती है। लेकिन कंपनी ने अब इसे बदलने का फैसला कर लिया है। IRCTC अब रेल नीर की पैकेजिंग बायोडिग्रेडेबल मैटेरियल से करेगा।
क्यों लिया गया यह फैसला

इस फैसले की जानकारी IRCTC ने ट्वीट कर दी है। कंपनी ने अपने ट्वीट में बताया है कि सिंगल यूज प्लास्टिक से निपटने के उद्देश से रेल नीर की बायोडिग्रेडेबेल पैकेजिंग को सफलतापूर्वक टेस्ट कर लिया गया है। कंपनी ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसे लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ रूट पर शुरू भी कर दिया है। रेल नीर की ये बॉटल पूरी तरह से नष्ट किए जा सकने वाले मटेरियल से बनी है।
https://twitter.com/hashtag/SingleUsePlastic?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
रेल नीर से होती है मोटी कमाई

आपको बता दें कि IRCTC की रेल नीर से रेलवे को सालाना 176 करोड़ रुपए की कमाई होती है। जो रेलवे की कुल कमाई का 7.8 फीसदी है। जिसकी सालाना क्षमता 10.9 लाख लीटर प्रतिदिन है। इसके साथ ही कंपनी जल्द ही रेल नीर के 6 नए प्लांट कमीशन करने जा रही है। इसके अलावा रेल नीर के 4 नए प्लांट 2021 तक लाने के लिए कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

Hindi News / Business / Industry / रेलवे का बड़ा फैसला, ट्रेन में अब नही मिलेगी प्लास्टिक की पानी बोतल

ट्रेंडिंग वीडियो