यह भी पढ़ेंः- लोकसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण: आज चुनावी मैदान में होंगे 392 करोड़पति उम्मीदवार, 11 के पास नहीं एक भी रुपया
इस कंपनी ने भेजा जेट को नोटिस
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेट को यह नोटिस ‘मिराडॉर’ ब्रांड की तरफ से भेजा गया है। जेट पर उसका 25.68 लाख रुपए बकाया है। कंपनी का कहना है कि उसे इस साल 2 जनवरी के बाद से जेट ने कोई भुगतान नहीं किया है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण ( एनसीएलटी ) अगर इस याचिका को दिवाला कानून के तहत स्वीकार कर लेता है तो इससे जेट को कर्ज देने वाले बैंकों पर और दबाव बढ़ेगा, जो कम्पनी को बचाने के लिए वित्तीय निवेशक और रणनीतिक खरीदार की तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा दूसरे संचालन कर्जदाता भी दिवाला कानून के तहत बकाए की मांग शुरू कर सकते हैं। इस मामले से वाकिफ एक सूत्र ने बताया कि ऐसी स्थिति में बैंकों को जेट को बकाएदारों का पैसा लौटाने में मदद करनी होगी या उन्हें दिवाला कानून के तहत लोन रिकवरी की प्रक्रिया टालने का अनुरोध करना होगा।
यह भी पढ़ेंः- आॅटो आैर बैकिंग सेक्टर में बिकवाली से शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 80 अंक लुढ़का, निफ्टी 19 अंक नीचे
नसीम जैदी ने दिया बोर्ड से इस्तीफा
जेट एयरवेज के गैर कार्यकारी और गैर स्वतंत्र निदेशक नसीम जैदी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जैदी मुख्य चुनाव आयुक्त और नागरिक विमानन सचिव भी रह चुके हैं। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों और समयाभाव का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है। उनका इस्तीफा रविवार से प्रभावी हो गया है।
यह भी पढ़ेंः- प्रॉक्टर एंड गेम्बल पर लगा 250 करोड़ का जुर्माना, ग्राहकों को नहीं दिया था GST में कमी का फायदा
स्लॉट बंटवारे का विरोध
जेट एयरवेज के खाली स्लॉट अन्य एयरलाइंस को देने की तैयारी का कंपनी के कर्मचारी यूनियन ने विरोध किया है। ऑल इंडिया जेट एयरवेज टेक्नीशियंस एसोसिएशन ने धमकी दी है कि अगर कंपनी के स्लॉट का बंटवारा नहीं रुका, तो वह समाधान प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए कानूनी मदद लेने से नहीं हिचकेगी। यूनियन ने डीजीसीए को कहा है कि जब तक कंपनी की बोली प्रक्रिया संपन्न नहीं हो जाती, तब तक के लिए स्लॉट बंटवारे पर रोक लगाई जाए।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.