स्विस नेशनल बैंक ( The Swiss National Bank ) के मुताबिक 2019 के अंत में स्विस बैंकों के ऊपर भारतीयों की कुल 89.946 करोड़ स्विस फ्रैंक की देनदरी थी। इसमें 55 करोड़ स्विस फ्रैंक ( 4,000 करोड़ रुपये से अधिक) कस्टमर्स डिपॉजिट, 8.8 करोड़ स्विस फ्रैंक (650 करोड़ रुपये) दूसरे बैंकों के जरिए जमा तथा 25.4 करोड़ स्विस फ्रैंक (1,900 करोड़ रुपये) अन्य राशि प्रतिभूतियों और अन्य वित्तीय उत्पादों के रूप में हैं । इसके अलावा लगभग 50 करोड़ रुपये विभिन्न ट्रस्टों के जरिए जमा हैं।
इन आंकड़ों में उन भारतीयों, प्रवासी भारतीयों द्वारा जमा को शामिल नहीं किया गया है जो स्विस बैंकों में तीसरे देशों की इकाइयों के नाम पर रखे गए हों।
सरहद पर सड़क बनाने वालों पर मेहरबान सरकार, कर्मचारियों के वेतन में होगी 170 फीसदी की वृद्धिस्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) ने 1987 से बैंको में जमा आंकड़ों को एकत्र करना शुरू किया था और बैंक हर साल इन आंकड़ों को सरकार के साथ शेयर करता है। इसके अलावा स्विट्जरलैंड उन भारतीयों के खातों के बारे में भी ब्योरा साझा करता है जिन पर वित्तीय गड़बड़ियों में शामिल होने का आरोप हैं. इसके लिए प्राइम फेशिया प्रूफ देना होता है।