इस दिन से शुरू हो रही है गोएयर की सेल
गोएयर ने तीन दिन की सेल में 10 लाख सीटों को रखा है, जिसकी शुरूआत 27 मई से शुरू हो रही है। गोएयर से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून से 31 दिसंबर तक की यात्रा अवधि के लिए यह किराया लागू किया गया है। गोएयर के मैनेजिंग डायरेक्टर जे वाडिया के अनुसार मौजूदा समय में लोग बढ़ते किराए को लेकर काफी परेशान है। जिसकी वजह से कंपनी ने लोगों को राहत देने के लिए इस सेल की शुरूआत की है। सेल ऑफर में ग्राहकों को जून से दिसंबर के बीच यात्रा की को तारीख और वक्त चुनने की छूट होगी।
यह भी मिलेगी छूट
– गोएयर कम-से-कम 2,499 रुपए के टिकट खरीदने के लिए पेटीएम वॉलिट से पेमेंट करने पर 500 रुपए तक कैशबैक मिलेगा।
– मिंत्रा एप पर कम-से-कम 1,999 रुपए खर्च करने पर भी टिकट पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी। यह छूट 31 अगस्त तक लागू होगी।
– जूमकार की सर्विस लेने पर 1,500 रुपए या किराए का 20 फीसदी जो रकम कम होगी, कम कर दी जाएगी। यह छूट भी 31 दिसंबर तक ली जा सकती है।
– जूमकार की बुकिंग के वक्त पर FabGoAir कूपन कोड डालकर 25 फीसदी ऑफ के साथ 40 फीसदी तक की छूट पाई जा सकती है।