अब खबर आ रही है कि इन कंपनियों के शेयरों में 1000 फीसदी तक का इजाफा हुआ है जोकि इस साल अपने फायदे के चलते चर्चा बटोर रही है अमेरिका की टेस्ला कंपनी ( Tesla Companies ) से भी ज्यादा है। ( टेस्ला के शेयरों में 259 फीसदी का उछाल है )
Gloves कंपनियों में हो रहा है सबसे ज्यादा निवेश – आज आलम ये है कि मलेशिया में हर 10 रूपए के निवेश में से 1 रूपए से ज्यादा का निवेश गल्व्स कंपनियों के लिए है। इसी का नतीजा है कि मलेशिया की तीन सबसे बड़ी ग्लव्स निर्माता कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (एमकैप) में इस साल कुल 26 अरब डॉलर (1.95 लाख करोड़ रुपए) की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि पूरी दुनिया के रबर उत्पादन का 65 फीसदी उत्पादन मलेशिया में होता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस की वजह से रबर के ग्लब्स की डिमांड तेजी से बढ़ी है दरअसल वायरस से बचाव के लिए ग्लब्स पहनना लगभग हर इंसान के लिए जरूरी हो गया है। ऐसे में इनकी हर दिन के साथ बढ़ती डिमांड ने ग्लब्स की बिक्री में शानदार इजाफा किया । ऐसे में जो कंपनियां इस सेक्टर में शामिल थीं उन्हें तेजी से फायदा पहुंचा। दुनिया की सबसे बड़ी ग्लब्स बनाने वाली कंपनी हार्टलेगा और कोसन को बहुत फायदा हुआ।