फिलहाल फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart Wholesale) का कामकाज कंपनी के सीनियर ऑफिसर आदर्श मेनन (Adarsh Menon) देखेंगे जबकि Walmart के समीर अग्रवाल ट्रांजेक्शन पूरा होने तक कंपनी के साथ काम करेंगे।
फ्लिपकार्ट होलेसल ई-कॉमर्स फर्म की स्पालई चेन इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर देश भर के किराना और MSMEs तक पहुंच बनाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि फ्लिपकार्ट का नया बी2बी या होलसेल ऑनलाइन बिजनेस काफी हद तक असंगठित किराना सेगमेंट की भरपाई को पूरा कर सकता है और छोटी दुकानें सीधे इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपना सामान मंगवा सकती हैं। कंपनी टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर किराना (kiranas) और MSMEs की ग्रोथ में मदद करके देश में किराना रिटेल ईकोसिस्टम (kirana retail ecosystem) को बदलने में ताकत रखेगा। जबकि वॉलमार्ट इंडिया ( walmart india ) टीम के मर्चेंडाइजिंग एक्सपीरियंस (merchandising experience) और बेस्ट प्राइस स्टोर्स को चलाने का 12 साल का अनुभव काम देगा।
Good News ! महामारी के बीच 15000 फ्रैशर्स को नौकरी देगी HCL
Flipkart का Jiomart, उड़ान, मेट्रो कैश एंड कैरी तथा ऐमजॉन के बी2बी डिवीजन से सीधा मुकाबला होगा।