scriptई-सिगरेट आयात पर लगा प्रतिबंध, ऐसा करने पर 5 लाख जुर्माना और 3 साल की होगी कैद | E-cigarette import ban, 5 lakh fine and 3 years imprisonment | Patrika News
उद्योग जगत

ई-सिगरेट आयात पर लगा प्रतिबंध, ऐसा करने पर 5 लाख जुर्माना और 3 साल की होगी कैद

18 सितंबर को केंद्र सरकार ने ई-सिगरेट और ई-हुक्के पर जारी किया था अध्यादेश
डीजीएफटी ने जारी किया नोटिफिकेश, कहा, कानून पालन ना करने पर लगेगा जुर्माना

Sep 30, 2019 / 02:57 pm

Saurabh Sharma

e_ciggerate.jpeg

नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, ई-हुक्का और इसी तरह के अन्य उपकरणों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। विदेश व्यापार के डायरेक्ट्रेट जनरल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, आयात, वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए 18 सितंबर को सरकार ने अध्यादेश जारी किया था, जिसके तहत आज अधिसूचना जारी की गई है। यह नियम उन वस्तुओं पर लागू नहीं होगा जिनके पास ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स अधिनियम 1940 के तहत लाइसेंस प्राप्त है।

यह भी पढ़ेंः- विस्तार की तैयारी में एयर एशिया इंडिया, विदेशी उड़ान की इजाजत की प्रतीक्षा

18 सितंबर को जारी हुए अध्यादेश में कहा गया था कि वैकल्पिक धूम्रपान उपकरणों के उत्पादन, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री या विज्ञापन बनाने वालों को जेल और जुर्माना चुकाना पड़ेगा। पहली बार उल्लंघन करने वालों को एक साल तक की जेल और 1 लाख रुपए के जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। अध्यादेश के अनुसार, अगर उसके बाद भी ऐसा करते पाया जाता है तो उसे लिए तीन साल तक की जेल या 5 लाख रुपए का जुर्माना या दोनों भरना होगा।

यह भी पढ़ेंः- गांधी जयंती से लेकर भैया दूज तक 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए पूरी लिस्ट

वहीं दूसरी ओर ई सिगरेट के स्टोरेज पर भी जुर्माना और कैद का प्रावधान किया गया है। ई-सिगरेट के भंडारण पर अब छह महीने की कैद या 50,000 रुपए तक का जुर्माना या दोनों हो सकता है। हाल ही में डीजीएफटी, जो वाणिज्य मंत्रालय के अधीन है ने ई-सिगरेट के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Hindi News / Business / Industry / ई-सिगरेट आयात पर लगा प्रतिबंध, ऐसा करने पर 5 लाख जुर्माना और 3 साल की होगी कैद

ट्रेंडिंग वीडियो