scriptअडाणी समूह की कोयला खान के लिए भूजल प्रबंधन योजना को हरी झंडी, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दी मंजूरी | Adani Group got permission form australia Govt for coal project | Patrika News
उद्योग जगत

अडाणी समूह की कोयला खान के लिए भूजल प्रबंधन योजना को हरी झंडी, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दी मंजूरी

अडाणी समूह ने 2010 में क्वींसलैंड में गैलिली बेसिन में कारमाइकल कोयला खान और उत्तर में एबॉट प्वाइंट बंदरगाह को खरीद कर ऑस्ट्रेलिया में कदम रखा था।
ऑस्ट्रेलिया की पर्यावरण मंत्री मेलिसा प्राइस ने मंगलवार को दी जानकारी।
राष्ट्रमंडल और क्वींसलैंड सरकारों ने 25 में से केवल 16 पर्यावरणीय योजनाओं को अंतिम रूप या मूंजरी दी है।

Apr 10, 2019 / 11:42 pm

Ashutosh Verma

Gautam Adani

अडाणी समूह की कोयला खान के लिए भूजन प्रबंधन योजना को हरी झंडी, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। भारत की ऊर्जा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अडाणी ग्रुप ऑस्ट्रेलिया में अपनी विवादित खान परियोजना के निर्माण में एक कदम और आगे बढ़ गई है। दरअसल , ऑस्ट्रेलिया की संघीय सरकार ने उसकी करोड़ों डॉलर की भूजल प्रबंधन परियोजना को हरी झंडी दे दी है। अडाणी समूह ने 2010 में क्वींसलैंड में गैलिली बेसिन में कारमाइकल कोयला खान और उत्तर में एबॉट प्वाइंट बंदरगाह को खरीद कर ऑस्ट्रेलिया में कदम रखा था।


अडाणी की कारमाइकल परियोजना लंबे समय से विवादों में है। इस परियोजना के सहारे उसे 2.3 अरब टन कोयला उत्पादन होने की उम्मीद है। पर्यावरणविदों ने इस परियोजना का विरोध करते हुए कहा था कि इसका जलवायु परिवर्तन पर असर पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने तर्क दिया है कि यह खदान ‘ ग्रेट बैरियर रीफ वल्र्ड हेरिटेज ‘ इलाके को भी गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। यहां भारी संख्या में समुद्री जीवों रहते हैं।


ऑस्ट्रेलिया की पर्यावरण मंत्री मेलिसा प्राइस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अडाणी समूह की भूजल प्रबंधन योजना को मंजूरी दे दी है। राष्ट्रमंडल वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान संगठन (सीएसआईआरओ) और ऑस्ट्रेलिया के भू – विज्ञान विभाग ने पाया कि यह योजना वैज्ञानिक आवश्यकताओं को पूरा करती है। जिसके बाद योजना को मंजूरी दी गई है। प्राइस ने बयान में कहा, “सीएसआईआरओ और भू – विज्ञान विभाग ने कारमाइकल कोयला खान और रेल परियोजना के लिए भूजल प्रबंधन योजनाओं का स्वतंत्र मूल्यांकन किया है। दोनों ने यह पुष्टि की है कि संशोधित योजना वैज्ञानिक जरूरतों को पूरा करती है।”


उन्होंने कहा , “इस स्वतंत्र आकलन और पर्यावरण एवं ऊर्जा विभाग की सिफारिश के बाद मैंने वैज्ञानिक परामर्श को स्वीकार कर लिया है और पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता संरक्षण अधिनियम 1999 के तहत कारमाइकल कोयला खदान और रेल बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए भूजल प्रबंधन योजनाओं को मंजूरी दे दी है।” निर्माण का काम शुरू करने से पहले अब परियोजना के लिए क्वींसलैंड सरकार से मंजूरी लेनी होगी। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि अभी तक , राष्ट्रमंडल और क्वींसलैंड सरकारों ने 25 में से केवल 16 पर्यावरणीय योजनाओं को अंतिम रूप या मूंजरी दी है। नौ को अंतिम रूप दिया जाना अभी बाकी है। प्राइस ने कहा कि चूंकि यह एक वाणिज्यिक परियोजना है इसलिए ऑस्टेलिया सरकार की ओर से खान या उससे जुड़ी रेल परियोजना के लिए कोई वित्तीय मदद नहीं दी गई है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

Hindi News / Business / Industry / अडाणी समूह की कोयला खान के लिए भूजल प्रबंधन योजना को हरी झंडी, ऑस्ट्रेलिया सरकार ने दी मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो