scriptकेटरिंग का काम करने वाले दो युवकों ने दुकान से उडाए 17 मोबाइल व अजमेर भाग गए | Two accused arrested for stealing mobile from shop | Patrika News
इंदौर

केटरिंग का काम करने वाले दो युवकों ने दुकान से उडाए 17 मोबाइल व अजमेर भाग गए

पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जब्त किए 3 लाख का सामान

इंदौरAug 23, 2022 / 05:07 pm

प्रमोद मिश्रा

केटरिंग का काम करने वाले दो युवकों ने दुकान से उडाए 17 मोबाइल व अजमेर भाग गए

केटरिंग का काम करने वाले दो युवकों ने दुकान से उडाए 17 मोबाइल व अजमेर भाग गए


इंदौर. छोटा बांगड़दा की मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी केटरिंग का काम करते है और दुकान में चोरी करने के बाद अजमेर भाग गए थे।
एडिशनल डीसीपी जयवीरसिंह भदौरिया के मुताबिक, मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले में एरोड्रम पुलिस ने समीर पिता मुबारिक खान निवासी सारंगपुर व देवेंद्र पिता रामलाल मौर्य निवासी नंदबाग को गिरफ्तार किया। 10 अगस्त की रात को मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी। टीआइ संजय शुक्ला की टीम ने मोबाइल दुकान के आसपास करीब 150 स्थानों के सीसीटीवी फुटैज की जांच की। जांच में दो संदेही नजर आए। पता चला कि वे सांवरिया नगर में किराए से रहते है। वहां टीम पहुंची ो आरोपियों के अजमेर में होने का पता चला, पुलिस वहां जाकर दोनों को पकडकर लाई। टीआइ शुक्ला के मुताबिक, पहले दोनों एक निजी कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड व केंटीन का काम करते थे। वहां दोस्ती हुई। नौकरी छोड़कर केटरिंग काकाम कर साथ रहने लगे। ज्यादा रुपया कमाने के उद्देश्य से रैकी कर मोबाइल दुकान में चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों से 17 मोबाइल व लेपटॉप बरामद कर लिया है।
जिलाबदर बदमाश को शहर से पकड़ा
इंदौर. एक साल के लिए जिलाबदर किए गए बदमाश को शहर में घूमते हुए पकड़ा गया। एरोड्रम इलाके के बदमाश करण पिता भग्गू निवासी पंचशील नगर को 25 जुलाई एक साल के लिए जिलाबदर किया गया था। आरोपी पर विभिन्न धाराओं के करीब 16 केस दर्ज है। क्राइम ब्रांच के निरीक्षक धनेंद्रसिंह भदौरिया की टीम ने आरोपी को आदेश का उल्लंघन करते हुए शहर में घूमते हुए पकड़ा।

Hindi News / Indore / केटरिंग का काम करने वाले दो युवकों ने दुकान से उडाए 17 मोबाइल व अजमेर भाग गए

ट्रेंडिंग वीडियो