scriptकल नहीं जाएगी इंदौर-जम्मूतवी सुपर फास्ट | Railway news : Indore-Jammu Tawi super fast will not run tomorrow | Patrika News
इंदौर

कल नहीं जाएगी इंदौर-जम्मूतवी सुपर फास्ट

गुर्जर आंदोलन के कारण देशभर का रेल यातायात प्रभावित हो रहा है।

इंदौरMay 23, 2015 / 10:45 pm

ऑनलाइन इंदौर

Stolen in train

Stolen in train

इंदौर। गुर्जर आंदोलन के कारण देशभर का रेल यातायात प्रभावित हो रहा है। रतलाम रेल मंडल ने इंदौर से जम्मू के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन सोमवार को निरस्त कर दी है। रात 11.30 बजे रवाना होने वाली ट्रेन कल नहीं जाएगी। इसके अलावा इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली चार ट्रेनें 23 से 31 मई के बीच निरस्त रहेगी।

रतलाम से भोपाल के बीच चलने वाले दो पैसेंजर ट्रेने भी 31 तक नहीं चलेगी। इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस का रूट रविवार को भी परिवर्तित रहेगा। ट्रेन मथुरा, आगरा कैंट, झांसी, निशातपुरा, नागदा होकर जाएगी। यह जानकारी सीनियर पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने दी।

30 जून तक अंबाला तक ही चलेगी इंदौर-चंडीगढ़

इंदौर से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 26 मई से 30 जून तक अंबाला तक ही चलेगी। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन पर निर्माण के चलते रेलवे ने यह फैसला लिया है।

Hindi News / Indore / कल नहीं जाएगी इंदौर-जम्मूतवी सुपर फास्ट

ट्रेंडिंग वीडियो