scriptफीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों ने की थी शिकायत, शिवराज ने कहा- ‘नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी’ | Private schools will not charge arbitrary fees cm shivraj order | Patrika News
इंदौर

फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों ने की थी शिकायत, शिवराज ने कहा- ‘नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी’

इंदौर में अभिभावकों ने निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस की शिकायत सीएम शिवराज से की थी। आज सीएम ने लिया कड़ फैसला।

इंदौरAug 30, 2020 / 02:49 am

Faiz

news

फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों ने की थी शिकायत, शिवराज ने कहा- ‘नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी’

इंदौर/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य के निजी स्कूल प्रबंधनों से कोरोना संकट काल के बीच अभिभावकों से अनाप शनाप फीस न वसूलने के निर्देश दिये हैं। शुक्रवार को सीएम के इंदौर दौरे के दौरान एक स्कूल के बाहर खड़े अभिभावकों ने सीएम से इस संबंध में शिकायत की थी, जिसपर फैसला लेते हुए आज सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अधिकारियों को निजी स्कूलों के इस मनमाने रवैय्ये के बारे में अवगत कराया। साथ ही, संबंधित निर्देश भी दिये।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7vupgz

आपको बता दें कि, शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर दौरे पर थे। इस दौरान एक स्कूल के सामने खड़े अभिभावकों ने मुख्यमंत्री के काफिले के सामने खड़े हो गए। सीएम ने अपने काफिले को रुकवाकर अभिभावकों से बातचीत की, अभिभावकों से बात करने के बाद सीएम ने उन्हें आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- अंतरराष्ट्रीय हवाला रैकेट का भंडाफोड़, हर महीने चीन भेजे जाते थे करोड़ों रुपये


सीएम ने दिये निर्देश, ट्वीट कर दी जानकारी

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1299594830427815936?ref_src=twsrc%5Etfw

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी देते हुए लिखा कि, ‘कल इंदौर में मुझे कुछ बहनों ने मिलकर निजी स्कूलों द्वारा फीस को लेकर की जा रही मनमानी से अवगत कराया था। मैंने आज अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए हैं। निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। इस संकटकाल में उन्हें अभिभावकों से अनाप-शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा।’

 

पढ़ें ये खास खबर- बड़ी खबर : तेज बारिश से गिरी मकान की कच्ची दीवार, सड़क पर खेल रहे 4 बच्चों की दबकर मौत


बीते कई दिनों से सामने आ रही हैं शिकायतें

news

कोरोना संकट के बीच सीबे में कई शहरों से निजी स्कूल प्रबंधनों द्वारा बच्चों और उनके अभिभावकों से मनमानी फीस वसूलने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी तरह की शिकायत कल अभिभावकों ने सीएम चौहान के सामने भी रखी थीं। उनका कहना था कि वे जहां खड़ीं हैं, उसके सामने एक स्कूल है और वह मनमानी फीस वसूल रहा है। कोरोना संकटकाल के चलते राज्य में अभी तक स्कूल और कालेज बंद हैं।

Hindi News / Indore / फीस बढ़ोतरी को लेकर अभिभावकों ने की थी शिकायत, शिवराज ने कहा- ‘नहीं चलेगी निजी स्कूलों की मनमानी’

ट्रेंडिंग वीडियो