scriptMPPSC Nyay Yatra- कड़ाके की ठंड में PSC कार्यालय के बाहर बैठे रहे अभ्यर्थी, रजाई-गद्दे के सहारे प्रदर्शन | MPPSC Nyay Yatra candidates protested out side the MPPSC Office in severe cold | Patrika News
इंदौर

MPPSC Nyay Yatra- कड़ाके की ठंड में PSC कार्यालय के बाहर बैठे रहे अभ्यर्थी, रजाई-गद्दे के सहारे प्रदर्शन

MPPSC Nyay Yatra: दिनभर के प्रदर्शन के बाद भी आयोग का कोई अफसर उनकी बात सुनने नहीं पहुंचा। ऐसे में अभ्यर्थियों ने रात में भी कड़ाके की ठंड के बीच आयोग के दफ्तर के पास डेरा डाले ऱखा, रजाई गद्दों और अलावके सहारे प्रदर्शऩ करते रहे

इंदौरDec 19, 2024 / 09:08 am

Sanjana Kumar

MP PSC

इंदौर. अपने भविष्य के लिए एमपी- पीएससी कार्यालय के सामने रात में ठंड में भी सड़क पर बैठे रहे युवा।

MPPSC Nyay Yatra: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सैकड़ों अभ्यर्थियों ने बुधवार को आयोग के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होंने नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (नेयू) के नेतृत्व में दिन में पैदल मार्च किया। डीडी पार्क से ‘एमपी पीएससी न्याय यात्रा’ निकाली और पीएससी दफ्तर पहुंचकर जमकर नारेबाजी की।
दिनभर के प्रदर्शन के बाद भी आयोग का कोई अफसर उनकी बात सुनने नहीं पहुंचा। ऐसे में अभ्यर्थियों ने रात में भी कड़ाके की ठंड के बीच आयोग के दफ्तर के पास डेरा डाल दिया। हजारों अभ्यर्थी गद्दे, रजाई और अलाव के सहारे प्रदर्शन पर डटे रहे।
अभ्यर्थियों 2019 मेंस परीक्षा की उत्तर पुस्तिका दिखाने, अंकसूची जारी करने, राज्य व वन सेवा परीक्षाओं में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों ने कहा, आयोग की तानाशाही से कई अभ्यर्थी बेरोजगार हो रहे हैं। आयोग अध्यक्ष राजेश लाल मेहरा से इस्तीफा देने की मांग की। कोई अफसर मांगें सुनने या ज्ञापन लेने नहीं आया। अभ्यर्थियों का कहना है अध्यक्ष को ही ज्ञापन देंगे, समस्या बताएंगे और हल जानेंगे।

Hindi News / Indore / MPPSC Nyay Yatra- कड़ाके की ठंड में PSC कार्यालय के बाहर बैठे रहे अभ्यर्थी, रजाई-गद्दे के सहारे प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो