सीएसपी सर्कल के हिसाब से बनाया ढांचा
गौरतलब है कि पूर्व कलेक्टर पी. नरहरि ने इंदौर तहसील को आठ हिस्सों में बांट दिया था। तहसील विभाजन के समय विशेष ध्यान दिया गया था जिसमें एसडीएम व सीएसपी सर्कल को एक रखा गया था ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति आने पर अलग-अलग अफसरों से ट्यूङ्क्षनग न बैठानी पड़े। वहीं, अफसर भी जमीनी समस्याओं को समझकर क्षेत्र की परिस्थिति व स्थिति को बारीकी से समझ लेते। इस बदलाव में अब एसडीएम के साथ में पुलिस अफसरों को भी परेशानी होगी।
१. जूनी इंदौर एसडीएम
जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भंवरकुआं, एमजी रोड, तुकोगंज व सेंट्रल कोतवाली थाना।
२. मल्हारगंज एसडीएम
मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, सराफा, पंढरीनाथ, छत्रीपुरा, बाणगंगा, हीरानगर और परदेशीपुरा के साथ गांधीनगर थाना भी।
३. राऊ एसडीएम
द्वारकापुरी, चंदन नगर, अन्नपूर्णा, राजेंद्र नगर और आजाद नगर थाना।
४. कनाडिय़ा एसडीएम
विजय नगर, एमआईजी, लसूडिय़ा, खजराना, कनाडिय़ा व तिलक नगर।
५. बिचौली हप्सी एसडीएम
संयोगितागंज, पलासिया, छोटी ग्वालटोली, आजाद नगर व तेजाजी नगर थाना।