निमंत्रण मिलने के बाद खुद को रोक न पाया
धीरज ने कहा पलक की शादी का निमंत्रण मिलने के बाद मैं खुद को रोक न पाया और तुरंत मुंबई पहुंच गया। धीरज कहते है, जिस तरह हमें इंदौर शहर ने लता मंगेशकरजी के जैसी गायिका दी हैं उसी तरह पलक भी हमेशा हमारे शहर का नाम आगे बढ़ा रही हैं। धीरज कहते है शादी में इंदौर से मामा का (मिश्रा) परिवार और कई खास लोग शामिल हुए हैं। मेहंदी में फूलों का और रिसेप्शन में राजस्थानी थीम पर सजावट की गई।
अपने रिश्तेदार और भाई के साथ पलक
फेमस प्लेबैक सिंगर पलक ने रविवार को मुबंई में म्यूजिक कंपोजर मिथुन शर्मा के साथ पलक ने सात फेरे लिए। पलक ने इंदौर शहर से रिश्तेदारों और परिचितों को आमंत्रित किया, जिसमें पलक के संगीत गुरु से लेकर शुरुआती दिनों में पलक के साथ स्टेज शो करने वाले और सिंगिंग कॅरियर को आगे बढ़ाने में मदद करने वाले कुछ खास लोग भी शामिल थे। बताया जा रहा हैं जल्द ही पलक और मिथुन की शादी का रिसेप्शन इंदौर में होगा।
संगीत घराने में पलक बनी बहू
धीरज मसीह ने कहा पलक ने तीन साल की उम्र से लेकर करीब 12 साल की उम्र तक मुझसे संगीत की शिक्षा ली। वह बहुत ही काबिल और साधारण व सीधी बच्ची है। शादी के फंक्शन में भी उसके चेहरे से वही मासूमियत झलक रही थी जो बचपन में नजर आया करती थी। पलक ने डेडीकेशन से संगीत सीखा और संगीत घराने में ही उसका ब्याह हुआ।