script‘ये घर बिकाऊ है…’ मकान के दरवाजे पर ऐसा लिखने के लिए क्यों मजबूर हुआ हिंदू परिवार, जानें | mp news house is for sale Why Hindu family forced to write this on door of the house know | Patrika News
इंदौर

‘ये घर बिकाऊ है…’ मकान के दरवाजे पर ऐसा लिखने के लिए क्यों मजबूर हुआ हिंदू परिवार, जानें

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर में रहने वाले हिंदू परिवार ने मुस्लिम पक्ष से परेशान होकर अपने घर के दरवाजे पर कुछ ऐसा लिखा है। जिसे देख सब हैरान हैं।

इंदौरNov 18, 2024 / 05:50 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां रावजी बाजार थाना क्षेत्र में मुस्लिम पक्ष के लोगों की धमकियों से परेशान हिंदू परिवार पलायन करने के लिए मजबूर हो गया है। हिंदू परिवार के लोग इतने परेशान हैं कि उन्होंने अपने घर के दरवाजे पर लिख दिया है कि “यह मकान बिकाऊ है…मुस्लिम प्रताड़ना से।

हिंदू संगठनों के प्रदर्शन करने पर दर्ज हुई एफआईआर


इस घटना की सूचना जैसी ही हिंदूवादी संगठनों को लगी। वह रविवार को विरोध प्रदर्शन करने के लिए थाने पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज की। पीड़ित की ओर से आरोप लगाया है कि एक महीने पहले जूनी इंदौर कॉलोनी में रहने वाले मुस्लिम युवकों ने राजेश कलमोदिया से मारपीट की थी। जिसके बाद राजेश ने थाने जाकर शिकायत दर्ज करवा दी थी।

मुस्लिम युवकों ने परिवार को धमकाया


थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपियों ने राजेश और उसके परिवार को धमकाना शुरु कर दिया। एफआईआर में बताया गया है कि शुक्रवार को शादाब, रईस, इरफान, सोनू, सलीम, जल्लू, रिज्जू उर्फ रिजवान, रेहाना, मोना उर्फ हीना राजेश की पत्नी मीनाक्षी के पास पहुंचे और केस वापस लेने के लिए दवाब बनाने लगे।

समझौता नहीं हुआ तो घर के अंदर फेंका पटाखा


पीड़ित परिवार समझौते के लिए राजी नहीं हुआ। इसके बाद गुस्साए आरोपियों ने शनिवार की देर रात तीन बजे राजेश के घर में पटाखे फेंके और धमकी दी। जिससे घबराए राजेश ने परिवार के साथ घर के दरवाजे पर लिखा दिया ये मकान बिकाऊ है।

Hindi News / Indore / ‘ये घर बिकाऊ है…’ मकान के दरवाजे पर ऐसा लिखने के लिए क्यों मजबूर हुआ हिंदू परिवार, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो