scriptमंदबुद्धि नाबालिग से दुष्कर्म : आरोपी को सजा दिलाने सडक़ पर उतरे परिजन | minor offense: Kidnapped on the road giving punishment to accused | Patrika News
इंदौर

मंदबुद्धि नाबालिग से दुष्कर्म : आरोपी को सजा दिलाने सडक़ पर उतरे परिजन

हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में पिछले दिनों हुवे मूकबधिर युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपी को सजा दिलाने को लेकर क्षेत्र के रहवाशी मैदान में है

इंदौरSep 04, 2018 / 05:40 pm

amit mandloi

minor offense: Kidnapped on the road giving punishment to accused

मंदबुद्धि नाबालिग से दुष्कर्म : आरोपी को सजा दिलाने सडक़ पर उतरे परिजन

इंदौर.हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में पिछले दिनों हुवे मूकबधिर युवती से दुष्कर्म मामले में आरोपी को सजा दिलाने को लेकर क्षेत्र के रहवाशी मैदान में है बड़ी संख्या में महिलाएं राजवाड़ा पर आरोपी को फांसी की सजा दीए जाने को लेकर प्रदर्शन किया ओर राजवाड़ा से कलेक्टर तक रैली निकाली पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर कई गम्भीर आरोप भी लगाए।
दरअसल हीरा नगर थाना क्षेत्र के गोरी नगर में पिछले दिन धर्मेंद्र यादव ने 15 वर्ष की मूकबधिर को दूध देने के बहाने से घर बुलाया था और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला इसी को लेकर मंगलवार को क्षेत्र के रहवाषि ओर मासूम के परिजन राजवाड़ा पर पहुचे ओर आरोपी धर्मेंद्र यादव को फाँसी दिए जाने की माग को लेकर प्रदर्शन किया रहवशियो ने माग की है कि यह मामला फास्ट कोर्ट में चलाई जाए और उसे जल्द फासी दी जाए वही परिजनो ने पुलिस पर भी आरोप लगाए है कि हीरा नगर पुलिस भी उन्हें प्रताड़ित कर रही है और आरोपी को श्रेय दे रही है जिससे आरोपी के परिजन उनके घर पर पथराव भी करते है आए दिन युवतियों के साथ छेडछाड करते है परिजनों का आरोप है कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ पहले भी शिकायत की थी लेकिन उनकी सुनवाई नही की गई जिससे एक मासूम के साथ आरोपी ने दुष्कर्म कर दिया अगर समय रहते पुलिस आरोपी पर कार्यवाही करती तो मासूम की अस्मत बच सकती थी
गौरतलम्ब है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने साफ तौर पर महिला सम्बधित अपराध पर तुरन्त एक्शन लेने के निर्देश दिए है लेकिन फिर भी पुलिस का रवैया नही सुधर रहा है और पीड़ित के परिजन लगातार परेशान हो रहे है हीरा नगर पुलिस भी उन्हें प्रताड़ित कर रही है और आरोपी को श्रेय दे रही है जिससे आरोपी के परिजन उनके घर पर पथराव भी करते है आए दिन युवतियों के साथ छेडछाड करते है परिजनों का आरोप है

Hindi News / Indore / मंदबुद्धि नाबालिग से दुष्कर्म : आरोपी को सजा दिलाने सडक़ पर उतरे परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो