scriptमध्यप्रदेश की मंत्री का अजीब बयान, कहा- सुबह 10 बजे यज्ञ करें नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर | Minister strange statement Corona 3rd wave will not come if done yagya | Patrika News
इंदौर

मध्यप्रदेश की मंत्री का अजीब बयान, कहा- सुबह 10 बजे यज्ञ करें नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर

विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाली प्रदेश सरकार की पर्यटन और संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर (mp cabinet minister usha thakur) का कोरोना रोकथाम को लेकर अजीब बयान..

इंदौरMay 11, 2021 / 07:18 pm

Shailendra Sharma

minister_usha_thakur.png

इंदौर. मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में एक तरफ जहां सरकार (mp govenment) और प्रशासन तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण (corona virus) के कारण बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के इंतजामों में लगे हुए हैं और खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) लगातार कोरोना महामारी के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की एक मंत्री ने कोरोना की रोकथाम के लिए एक अजीबो गरीब बयान दिया है। प्रदेश की पर्यटन व संस्कृति मंत्री ऊषा (minister usha thakur) ने कहा है कि सुबह 10 बजे यज्ञ करने से कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी। बता दें कि मंत्री ऊषा ठाकुर अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में रहती हैं और इससे पहले भी वो मास्क न पहनने को लेकर अजीब बयान दे चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- एक बार कोरोना टेस्ट कराया दो बार रिपोर्ट आई, पहली नेगेटिव और दूसरी पॉजिटिव

यज्ञ करने से नहीं आएगी कोरोना की लहर- मंत्री
इंदौर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री ऊषा ठाकुर ने अजीब बयान देते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए लोगों को यज्ञ करना चाहिए। उन्होंने इसे भारत की सनातन और पौराणिक परंपरा से जोड़ते हुए यज्ञ करने का समय भी निर्धारित कर दिया और कहा कि सभी लोग पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए यज्ञ करें और दो-दो आहुति डालें। अभी 10, 11, 12 और 13 तारीख को सुबह 10 बजे यज्ञ करें। यज्ञ चिकित्सा है, यह कर्मकांड और अंधविश्वास नहीं है, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए चिकित्सा है और यज्ञ करने से कोरोना की तीसरी लहर भारत को छू भी नहीं पाएगी।

ये भी पढ़ें- कोरोना ने पति को छीना तो पत्नी ने भी अस्पताल की 5वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान

मास्क न पहनने को लेकर भी दिया था अजीब बयान
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मंत्री ऊषा ठाकुर ने अजीब बयान दिया है। इससे पहले भी कोरोना संक्रमण के लिए सबसे ज्यादा जरुरी बताए गए मास्क को न पहनने को लेकर जब मंत्री ऊषा ठाकुर से मीडिया ने सवाल किया था तब उन्होंने अजीब बयान देते हुए कहा था कि वह रोज योगा करती हैं, प्रणायाम करती हैं और सप्तशती का पाठ करती हैं इसलिए उन्हें कोरोना नहीं हो सकता। तब उनका ये बयान भी मीडिया की सुर्खियां बना था।

Hindi News / Indore / मध्यप्रदेश की मंत्री का अजीब बयान, कहा- सुबह 10 बजे यज्ञ करें नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर

ट्रेंडिंग वीडियो