ताई के घर पहुंचने वालों में एआईएमपी अध्यक्ष आलोक दवे, मानद सचिव योगेश मेहता, हेमंत मेहतानी, फार्मा एसोसिएशन के बिहारीलाल चावला, महिला संगठनकी भारती मेण्डोला, प्राक्षी नैयर, होटल एसोसिएशन के अशोक लालवानी, जेलरोड एसोसिएशन के दिलीप माटा, समाजसेवी बाबूभाई महिदपूरवाला, हैदरभाई महूवाला, संस्कृति विभाग के भरतकुमार शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ के डॉ. एसएल शर्मा, हरीश राजानी, नागेश नामजोशी सहित समाजजन व संस्थाओं के प्रतिनिधि थे।
किसानों को भी मिलेगा फायदा
इंदौर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय दर्जा मिलने के बाद जल्द ही यहां से पहली फ्लाईट की शुरुआत का वादा करते हुए ताई ने कहा कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उद्योगपतियों खासकर फार्मा इंडस्ट्री को मिलेगा, क्योंकि कारगो के जरिए उनका माल दूसरे देशों में भी जा सकेगा। पर इसका फायदा किसानों को भी होगा। उनकी सब्जियां, फल और अन्य उत्पाद समय रहे एक्सपोर्ट हो सकेंगे और इससे उनका जीवन स्तर भी सुधरेगा।