गाड़ी पुल पर थी, तभी चुभन महसूस हुई
ड्राइवर ने बताया कि वह डेढ़ किलोमीटर तक गलत दिशा में रिक्शा चलाकर आया। इसके बाद भीड़ वाली जगह पर रुककर परिवार को जानकारी दी। साथ ही बताया कि जब गाड़ी पुल पर थी तभी चुभन हुई, देखा तो एक युवक इंजेक्शन लगा रहा था। पूछा कि यह क्या कर रहे हो तो बोला, ‘बेटा तेरा काम हो गया, अब तू गया।’ इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अभी तक नहीं पता कौन सा इंजेक्शन लगाया
इंदौर के इस मामले में ड्राइवर के परिजनों का कहना है कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि कौन-सा इंजेक्शन लगाया गया था। जहां इंजेक्शन लगा है वहां सूजन भी है। वहीं पुलिस का कहना है कि शरीर में अभी तक इंजेक्शन के निशान नहीं मिले हैं। मामले की जांच कर रहे हैं।