scriptIndore News: ई-रिक्शा ड्राइवर को सवारी ने लगा दिया इंजेक्शन, बोले अब तू गया, 10 मिनट में ही बिगड़ी तबियत | Indore news e rickshaw Passenger inject injection to driver said ab to tu gaya admitted mp police crime fir | Patrika News
इंदौर

Indore News: ई-रिक्शा ड्राइवर को सवारी ने लगा दिया इंजेक्शन, बोले अब तू गया, 10 मिनट में ही बिगड़ी तबियत

Indore News: इंदौर के चंदन नगर का मामला, 10 मिनट में ही पूरे शरीर में होने लगा दर्द, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

इंदौरAug 01, 2024 / 01:19 pm

Sanjana Kumar

indore news
Indore News: इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा ड्राइवर को पीछे बैठे दो लोगों ने इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

पुलिस के मुताबिक एमपी के इंदौर के जयाराम पाल निवासी प्रजापत नगर ने बताया कि शाम 6 बजे राजवाड़ा चौक छत्री से दो अज्ञात व्यक्ति उसके ई-रिक्शा में बैठे थे। उन्होंने कहा था कि वे ग्राम कलारिया जाएंगे। इस दौरान जैसे ही ई-रिक्शा नावदापंथ ब्रिज के ऊपर पहुंचा, तो एक सवारी ने उसे पीछे से इंजेक्शन लगा दिया। 10 मिनट बाद ही मुझे परेशानी होने लगी। पूरे शरीर में दर्द शुरू हो गया और उल्टी होने लगी।

गाड़ी पुल पर थी, तभी चुभन महसूस हुई

ड्राइवर ने बताया कि वह डेढ़ किलोमीटर तक गलत दिशा में रिक्शा चलाकर आया। इसके बाद भीड़ वाली जगह पर रुककर परिवार को जानकारी दी। साथ ही बताया कि जब गाड़ी पुल पर थी तभी चुभन हुई, देखा तो एक युवक इंजेक्शन लगा रहा था। पूछा कि यह क्या कर रहे हो तो बोला, ‘बेटा तेरा काम हो गया, अब तू गया।’
इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अभी तक नहीं पता कौन सा इंजेक्शन लगाया

इंदौर के इस मामले में ड्राइवर के परिजनों का कहना है कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि कौन-सा इंजेक्शन लगाया गया था। जहां इंजेक्शन लगा है वहां सूजन भी है। वहीं पुलिस का कहना है कि शरीर में अभी तक इंजेक्शन के निशान नहीं मिले हैं। मामले की जांच कर रहे हैं।

Hindi News / Indore / Indore News: ई-रिक्शा ड्राइवर को सवारी ने लगा दिया इंजेक्शन, बोले अब तू गया, 10 मिनट में ही बिगड़ी तबियत

ट्रेंडिंग वीडियो