मध्यप्रदेश कांग्रेस ने इंदौर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है। इन दोनों नेताओं ने राज्य के केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के गांधी भवन पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया था।
यह भी पढ़ें : एमपी को एक और सौगात, जल्द दौड़ेगी जयपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, पहुंचा रैक कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कैलाश विजयवर्गीय को गुलदस्ता भेंट किया। केबिनेट मंत्री को गुलाब जामुन भी परोसे। बीजेपी नेता की ऐसी आवभगत दोनों नेताओं को भारी पड़ गई। कांग्रेस के अधिकांश नेता उनकी इस हरकत से नाराज हो उठे थे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने तो पार्टी स्तर पर भी यह मुद्दा उठाया।
केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में 11 लाख पौधे लगाने के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देेने इंदौर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे थे। इंदौर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने उनकी खासी आवभगत जिसे पार्टी ने अनुशासनहीनता बताते हुए उनपर कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें : एमपी में विधायक ने महिलाओं को मारा, बाल पकड़कर जमीन पर पटका, खूब चलाए लात-घूंसे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दोनों नेताओं को सात दिन के लिए निलंबित कर दिया। इस संबंध में 20 जुलाई को आदेश जारी किया गया था जोकि अब उजागर हुआ है। इस बीच इंदौर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा और जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव की निलंबन अवधि भी समाप्त हो चुकी है।
कांग्रेस ने निलंबित जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव ने कहा है कि पार्टी के नोटिस पर प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी को मौखिक जवाब दे दिया था।