scriptIndian Railways News: रेलवे ट्रैक पर चलेगा काम, 16 से 31 मई तक कैंसिल रहेंगी 40 से ज्यादा ट्रेनें | Indian Railways News: More than 40 trains will be canceled from 16th to 31st May | Patrika News
इंदौर

Indian Railways News: रेलवे ट्रैक पर चलेगा काम, 16 से 31 मई तक कैंसिल रहेंगी 40 से ज्यादा ट्रेनें

Indian Railways News : रेलवे लंबा ब्लॉक लेने जा रहा है। इसके कारण 16 से 31 मई 2024 तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं।

इंदौरMay 16, 2024 / 08:07 am

Astha Awasthi

Indian Railways News
Indian Railways News: रेलवे द्वारा राऊ-महू के बीच रेलवे दोहरीकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। काम में तेजी लाने के लिए रेलवे लंबा ब्लॉक लेने जा रहा है। इसके कारण 16 से 31 मई 2024 तक डॉ. आंबेडकर नगर से चलने वाली कई ट्रेनें निरस्त की गई हैं। कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होंगी। बता दें कि इस रूट पर बड़ी संख्या में पैसेंजर प्रतिदिन आवाजाही करते हैं जिन्हें अब बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Indian Railways News: इन रूट की ट्रेनें 16 से 31 मई 2024 तक निरस्त रहेंगी

09198 डॉ. आंबेडकर नगर-इंदौर पैसेंजर
09197 इंदौर-डॉ. आंबेडकर नगर पैसेंजर
09542 इंदौर-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू
09541 डॉ. आंबेडकर नगर-इंदौर डेमू
09560 इंदौर-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू
09559 डॉ. आंबेडकर नगर-इंदौर डेमू

Indian Railways News: इंदौर स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट/अर्जिनेट ट्रेनें:

15 से 30 मई- मां वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
16 से 31 मई- डॉ. आंबेडकर नगर-वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस
16 से 31 मई- भोपाल-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
16 से 31 मई- डॉ. आंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस
29 और 26 मई- कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
16, 23 और 30 मई- डॉ. आंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस
14 , 21 और 28 मई- यशवंतपुर-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
19 और 26 मई- डॉ. आंबेडकर नगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस
16 से 31 मई- 09348 रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
16 से 31 मई- 09347 डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल
16 से 31 मई- 09548 रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
16 से 31 मई- 09547 डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल
16 से 31 मई- 09536 रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
16 से 31 मई- 09535 डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल
16 से 31 मई- 09389 डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल
16 से 31 मई- 09390 रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू स्पेशल
15, 22 और 29 मई- 12924 नागपुर-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस
21 और 28 मई-12923 डॉ. आंबेडकर नगर-नागपुर एक्सप्रेस

Indian Railways News: इंदौर के अलावा अन्य स्टेशनों पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट होने वाली ट्रेनें:

15 से 30 मई- 14116 प्रयागराज-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और लक्ष्मीबाई नगर से डॉ. आंबेडकर नगर के बीच निरस्त रहेगी।
16 से 31 मई- 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर से चलेगी और डॉ. आंबेडकर नगर से लक्ष्मीबाई नगर के बीच निरस्त रहेगी।

15 से 30 मई- 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन से इंदौर के बीच निरस्त रहेगी।
16 से 31 मई- 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और इंदौर से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।

16, 19, 21, 23, 26, 28 और 30 मई- 11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और उज्जैन से डॉ. आंबेडकर नगर के बीच निरस्त रहेगी।
17, 20, 22, 24, 27, 29 और 31 मई- 11704 डॉ. आंबेडकर नगर- रीवा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और डॉ. आंबेडकर नगर से उज्जैन के बीच निरस्त रहेगी।

16, 23 और 30 मई- 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और डॉ. आंबेडकर नगर से लक्ष्मीबाई नगर तक निरस्त रहेगी।
17 और 24 मई- 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और लक्ष्मीबाई नगर से डॉ. आंबेडकर नगर के बीच निरस्त रहेगी।

Hindi News / Indore / Indian Railways News: रेलवे ट्रैक पर चलेगा काम, 16 से 31 मई तक कैंसिल रहेंगी 40 से ज्यादा ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो