डॉ. आंबेडकर नगर (महू)/इंदौर. आर्मी में भर्ती रैली में फिजिकल व मेडिकल फिटनेस में खरे उतरे करीब 1700 अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा रविवार को सुबह 10 बजे आर्मी पब्लिक स्कूल में होगी। सभी को रात ढाईबजे आमद दर्ज करना था, इसलिए अभ्यर्थियों को शनिवार दोपहर से अभ्यर्थी आना शुरू हो गए। दोपहर से लेकर रात तक अभ्यर्थियों का बस व ट्रेन से आने का सिलसिला चलता रहा। अभ्यर्थियों के ठहरने के इंतजाम लायंस क्लब ने नारनौली धर्मशाला में किए। यहां सभी के लिए भोजन व चाय-पानी की भी व्यवस्था क्लब की ओर से की गई। सभी के पहचान पत्र देखे गए। उधर, रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थी इधर-उधर भटकते रहे, जिन्हें लायंस क्लब की टीम ने नरनौली धर्मशाला का रास्ता दिखाया। यह भी पढ़ें- #Blackmoney बचाने में जुटे इंदौरी, लोगों ने रातों रात लिया चौंकाने वाला फैसला
देवास, इंदौर, अलीराजपुर, खंडवा, धार, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, मंदसौर, शाजापुर सहित इंदौर व उज्जैन संभाग के 15 जिलों के अभ्यर्थी रात तक महू पहुंचे। खबर लिखे जाने तक रात ढाई बजे से वेरीफिकेशन की प्रक्रिया की तैयारी हो रही थी। सुबह 10 बजे से लिखित परीक्षा रविवार को आर्मी पब्लिक स्कूल में होगी।
परीक्षा में आगर-मालवा से 77, आलीराजपुर 12, बड़वानी 13, बुरहानपुर 09, देवास 257, धार 210, झाबुआ 17, खंडवा 23, खरगोन 20, मंदसौर 166, नीमच 105, रतलाम 92, शाजापुर 186, उज्जैन 225 व इंदौर से 266 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहले लिखित परीक्षा के लिए सीबी गल्र्स स्कूल का चयन किया गया। यहां इतने अभ्यर्थियों के एक साथ बैठने की क्षमता नहीं थी। इसीलिए आर्मी पब्लिक स्कूल परीक्षा बनाया।
अभ्यर्थी 26 नवंबर से शहर में आना शुरू हो जाएंगे। इनके ठहरने के लिए लायंस क्लब ने इंतजाम किए। नारनौली धर्मशाला में करीब 700 अभ्यर्थियों के रुकने व भोजन का इंतजाम किया। आर्मी पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब की ओर से चाय व मात्र 10 रुपए में पैकबंद भोजन दिया जाएगा। गीता भवन व गल्र्स स्कूल में भी ठहराने के प्रयास जारी हैं।
परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी लिखित परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी है। एसडीओपी, एसडीएम व कैंटबोर्ड सीईओ से जरूरी इंतजाम को लेकर चर्चा हो चुकी है। लायंस क्लब कुछ अभ्यर्थियों के ठहरने व भोजन के इंतजाम करेगा। वेरिफिकेशन रात ढाई बजे से शुरू होगा। परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे तक होगी। कर्नल राजीवकुमार भर्ती निदेशक, महू