scriptये है मोस्ट वांटेड चोर…10 सेकेंड में खोल दिया पुलिस की गाड़ी का लॉक, देखें वीडियो | High Profile thief Shamsher Unlock Police Car in 10 Seconds | Patrika News
इंदौर

ये है मोस्ट वांटेड चोर…10 सेकेंड में खोल दिया पुलिस की गाड़ी का लॉक, देखें वीडियो

हाईप्रोफाइल कार चोर शमशेर सिंह ने पुलिस के सामने दिया कार चोरी का हैरान कर देने वाला डैमो….

इंदौरFeb 16, 2022 / 04:03 pm

Shailendra Sharma

indore_chor.jpg

,,

इंदौर. हाईप्रोफाइल कार चोर शमशेर सिंह आखिर कैसे मिनिटों में महंगी कारों को चोरी करता था इसका लाइव डैमो उसने पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद दिया। लाइव डैमो में चोर शमशेर सिंह ने थाने में ही पहले मास्टर चाबी बनाई और फिर पलक झपकते ही थाने में खड़ी पुलिस की गाड़ी का लॉक खोलकर दिखाया। बता दें कि शमशेर एक हाईप्रोफाइल चोर है जो खासकर महंगी कारों को अपना निशाना बनाता था। वो फ्लाइट से इंदौर आता था और फाइव स्टार, थ्री स्टार होटलों में ठहरता था।

 

20 मिनिट में बनाई मास्टर चाबी, 10 सेकेंड में कार अनलॉक
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आने के बाद हाईप्रोफाइल चोर शमशेर सिंह से लगातार पूछताछ जारी है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने चोर शमशेर सिंह ने कार चोरी का लाइव डैमो कराया। जिसके दौरान शमशेर सिंह ने पहले तो थाने में ही जमीन पर बैठकर सिकलीगरों की तरह मास्टर चाबी बनाई और फिर थाने में खड़ी कार को अनलॉक करके दिखाया। मास्टर चाबी बनाने में चोर शमशेर सिंह को जहां 20 मिनिट का वक्त लगा तो वहीं महज 10 सेकेंड में उसने थाने में खड़ी पुलिस की कार को ही अनलॉक करके दिखाया। शहर के लसूड़िया के स्कीम नंबर 114 से रहने वाले मोहित बंसल की कार चुराने के बाद पुलिस ने शमशेर को पकड़ा था।

यह भी पढ़ें

Most wanted criminal: छठी पास चोर शेरसिंह चुराता है लग्जरी कार

 

photo_2022-02-13_19-20-08.jpg

यूपी और बिहार की गैंग के बारे में भी दी जानकारी
क्राइम ब्रांच आरोपी शमशेर से पूछताछ करने में जुटी हुई है। पूछताछ के दौरान शमशेर ने अपने अलावा यूपी और बिहार की उन गैंग के बारे में बताया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। पता चला है कि यूपी की गैंग हैचबैच (छोटी) कारों को खास तौर पर निशाना बनाती है तो वही बिहार और राजस्थान की गैंग सिडान (लंबी) कारों को टारगेट करती हैं। ये भी जानकारी मिली है कि कार चोरी करने के बाद चोर शमशेर सिंह राणा चोरी की कार को ठिकाने तक पहुंचाने के लिए नई उम्र के लड़कों की मदद लेता था और उन्हें इसके लिए 10 से 20 हजार रुपए देता था।ॉ

देखें वीडियो- 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87y26p

Hindi News / Indore / ये है मोस्ट वांटेड चोर…10 सेकेंड में खोल दिया पुलिस की गाड़ी का लॉक, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो