scriptGold Silver Price Drop : सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट, त्योहारी सीजन में बड़ी खुशखबरी, जाने बाजार के रेट | gold silver price drop in festive season know latest indore sarafa market rates | Patrika News
इंदौर

Gold Silver Price Drop : सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट, त्योहारी सीजन में बड़ी खुशखबरी, जाने बाजार के रेट

Gold Silver Price Drop : सराफा बाजार में चांदी के रेट 1400 रुपए प्रति किलो तो वहीं सोने के रेट 200 रुपए प्रति तोला (10 ग्राम) की दर से घटे हैं। जानिए आज का भाव..।

इंदौरSep 08, 2024 / 03:56 pm

Faiz

gold silver price drop
Gold Silver Price Drop : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सराफा बाजार में सोने – चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिली है। सराफा बाजार में सोने की कीमत में 200 रुपए घट कर 73 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 1400 रुपए घट कर 83 हजार रुपए प्रति किलो पर आ गया है। चांदी सिक्का प्रति नग 960 रुपए बताया गया है। सराफा बाजार में सोने की अपेक्षा चांदी में ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों के बाद अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार भी गिरावट की चपेट में है। बुलियन वायदा मार्केट में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार देर रात निवेशकों की बिकवाली बढ़ती दिखी। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार के अगले चरण के बाद ही सराफा बाजार अपना अगला चरण तय करेगा। शनिवार को गणेश चतुर्थी के कारण सराफा बाजार का माहौल बंद जैसा रहा, जिससें ग्राहकी में मंदी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें- Swine Flu Alert : इंदौर में स्वाइन फ्लू का कहर, DAVV के HOD की मौत, 7 संक्रमित आए सामने

इंदौर सराफा में ताजा सोने-चांदी के भाव

इंदौर के सराफा में सोना केडबरी रवा नकद का रेट नकद में 73400 रुपये रहा। सोना (आरटीजीएस) 73250, सोना (91.60) (आरटीजीएस) 67000 रुपए प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया। जबकि, शुक्रवार को सोने का भाव 73600 रुपए था। वहीं, चांदी चौरसा नकद का रेट 83000 और चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 82800 रूपए और चांदी टंच 83000 रुपए प्रति किलो दर्ज हुआ है। वहीं चांदी सिक्का 960 रुपए प्रति नग के हिसाब से बिका। शुक्रवार को चांदी चौरसा नकद का रेट 84400 रुपए था।

Hindi News / Indore / Gold Silver Price Drop : सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट, त्योहारी सीजन में बड़ी खुशखबरी, जाने बाजार के रेट

ट्रेंडिंग वीडियो