scriptप्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जयस, तीन नाम तय, तीन आज होंगे फाइनल | election 2019 | Patrika News
इंदौर

प्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जयस, तीन नाम तय, तीन आज होंगे फाइनल

– कांग्रेस की सीट से विधानसभा लडऩे वाले अध्यक्ष अलावा भी जयस के लिए सक्रीय- राष्ट्रीय चुनाव अभियान समिति की बैठक आज
 

इंदौरMar 13, 2019 / 11:15 am

अभिषेक वर्मा

सिटी रिपोर्टर, इंदौर

आदिवासी लोगों के हितों की लड़ाई लडऩे का दावा करने वाला जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) आगामी लोकसभा चुनाव में भी अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगा। प्रदेश की २९ में से ६ आदिवासी सीटों को लेकर उनके उम्मीदवार उतरेंगे और उसके लिए बकायदा तैयारी की जा रही है। मालवा-निमाड़ से जुडी़ तीन सीटों पर तो नाम लगभग तय कर लिए गए है और महाकौशल से जुड़ी तीन सीटों को लेकर बुधवार को नाम तय होने की संभावना है। बुधवार को भोपाल में जयस की राष्ट्रीय चुनाव अभियान कमेटी की अहम बैठक है और उसी में महाकौशल के नाम फाइनल किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव लडऩे वाले जय अध्यक्ष हीरालाल अलावा भी लोकसभा में अपने जयस संगठन को मजबूती के साथ उतरने में मदद कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दिनों बयान दिया था कि आदिवासी के हितों को देखते हुए कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन में हूं जयस का ही पदाधिकारी। जयस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबूसिंह डामोर के मुताबिक बुधवार को होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव की आगामी तैयारी और टिकट वितरण को लेकर चर्चा की जाएगी। हालिया परिस्थितियों में मप्र आदिवासी सीट झाबुआ से डॉ. अभय ओहरी, धार से भगवान सिंह सोलंकी और खरगोन से रक्षा बामनिया का नाम लगभग तय है, जबकि महाकौशल की मंडला, शहडोल और बैतूल के उम्मीदवारों का नाम बुधवार को तय कर दिया जाएगा। डामोर ने बताया बैठक में महाराष्ट्र और गुजरात में आदिवासी लोकसभा सीटों के लिए भी नाम तय किए जाएंगे। उनका कहना था जयस पार्टी नहीं बल्कि संगठन है जो आदिवासियों के विकास और उत्थान के लिए प्रयासरत है। यदि हमारे उद्देशयों को पूरा करने के लिए कोई पार्टी हमारे लोगों को टिकट देती है तो हम उस पर विचार कर सकती हैं।
झाबुआ में भाजपा दे सकती है मौका!
विधानसभा चुनाव के दौरान जयस अध्यक्ष हीरालाल अवाला को कांग्रेस ने मनावर से टिकट दिया था और अलावा ने जीत भी हासिल की थी। जयस के आदिवासी क्षेत्रों में बढ़ते दखल को देखते हुए इस बार भाजपा भी प्रयोग कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार झाबुआ सीट से जयस के सबसे मजबूत दावेदार डॉ. अभय ओहरी को भाजपा टिकट दे सकती है। इस सीट पर कांग्रेस की ओर से कांतिलाल भूरिया का टिकट तय माना जा रहा है वहीं भाजपा फिलहाल नाम तय नहीं कर सकी है। इस बीच आखिरी समय में जयस के ओहरी को मौका दिया जा सकता है।

Hindi News / Indore / प्रदेश की 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जयस, तीन नाम तय, तीन आज होंगे फाइनल

ट्रेंडिंग वीडियो