scriptनई आफतः आंख, ब्रेन, हार्ट और हाथ-पैरों पर भी हमला कर रहा कोरोना | Coronavirus and Blood Clots: Risks, Complications | Patrika News
इंदौर

नई आफतः आंख, ब्रेन, हार्ट और हाथ-पैरों पर भी हमला कर रहा कोरोना

Coronavirus and Blood Clots: इंदौर में एक मरीज का पैर काटना पड़ा, डॉक्टरों ने बताया यह कारण…।

इंदौरMay 04, 2021 / 01:20 pm

Manish Gite

corona.png

अभिषेक वर्मा

इंदौर। कोरोना सिर्फ फेफड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि शरीर के अन्य अंगों के लिए भी खतरनाक है। कई संक्रमितों में संक्रमण के 20 से 25 दिन बाद असामान्य रूप से खून के थक्के (Blood Clotting) जमने की समस्या आ रही है। इसे वीनस थ्रोम्बस थ्रोम्बोसिस (धक्का) (thrombosis) कहा जाता है। ये थक्का हार्ट में बहुंचने पर हार्ट फैल और ब्रेन में पहुंचने पर पैरालिसिस का शिकार बनाता है। शहीर के अन्य हिस्सों में पहुंचने पर उन्हें काटने की नौबत भी आ रही है। कोरोना की मात देने वालों में हार्ट अटैक और पैरालिसिस के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं।

 

यह भी पढ़ेंः पत्रिका की पहल: सांसों को बचाने के लिए ऑक्सीजन कंसट्रेटर बैंक बनेगा
यह भी पढ़ेंः 18 प्लस लोगों को 5 मई से फ्री लगेगी वैक्सीन

blood.png

 

थ्रोम्बस के कारण काटना पड़ा पैर

37 साल के एक युवक का थ्रोम्बस के कारण पैर काटना पड़ा। वह कोरोना पाजीटिव था। उसका पैर सुन्न होने के कारण काला पड़ने लगा था। सर्जन डा. तरुण गांधी और फिजियोथैरेपिस्ट डा. अरुण मिश्रा ने थ्रोम्बस की आशंका जताई है, जो जांच में सही साबित हुई।

यह भी देखेंः भोपाल : मध्यप्रदेश में 5 मई से होगा वैक्सीनेशन

खून पताल करने की दवा

चेस्ट फिजिशियन डा. सूरज वर्मा कहते हैं कि कोरोना के इलाज के दौरान सही मात्रा में खून पतला करने की दवाई नहीं देने से ऐसा होता है। मगर कुछ मामलों में दवाइयां भी प्रभारी नहीं होती हैं।

Hindi News / Indore / नई आफतः आंख, ब्रेन, हार्ट और हाथ-पैरों पर भी हमला कर रहा कोरोना

ट्रेंडिंग वीडियो