देखें वीडियो- मंत्री पर हमला बोलते बोलते भाषा की मर्यादा भूले कांग्रेस विधायक
मंत्री सिलावट व उनके बेटे पर कांग्रेस विधायक के गंभीर आरोप
इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला काफी आक्रामक अंदाज में नजर आए और उन्होंने प्रदेश सरकार के साथ ही इंदौर जिले के कोविड प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट पर भी जमकर हमला बोला। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्हें कोरोना महामारी के दौरान इंदौर जिले का प्रभार दिया गया है वो घर पर बैठे हुए हैं और जनता परेशान हो रही है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि जो लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ाए हैं उन्होंने बताया है कि वो जनप्रतिनिधि से इंजेक्शन लेकर आए थे। मामले में मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे चिंटू का नाम सामने आया है, जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी। इस दौरान विधायक भाषा की मर्यादा भी लांघ गए और ये तक कह दिया कि मंत्री सिलावट चूड़ी पहनकर अपने घर में बैठे हुए हैं।
ये भी पढ़ें- अब 15 मई तक टोटल लॉकडाउन, 30 मई तक शादी समारोह भी प्रतिबंधित
सीएम पर साधा निशाना
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मुख्यमंत्री इंदौर को अपने सपनों का शहर कहते थे वो महामारी के विकट दौर में एक बार भी इंदौर नहीं आए। इंदौर के हालात दिन ब दिन बिगड़ रहे हैं, इलाज के लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन इसके तैयार खड़े एमवाय अस्पताल, नर्सिंग कॉलेज, डेंटल कॉलेज व अन्य हॉस्टल्स को चालू नहीं किया जा रहा है। सिर्फ आंकड़े दिखाने का काम प्रशासन और सरकार के नुमाइंदे कर रहे हैं।
देखें वीडियो- मंत्री पर हमला बोलते बोलते भाषा की मर्यादा भूले कांग्रेस विधायक