scriptशादियों के सीजन में रेलवे का बड़ा ब्लॉक, कैंसिल और री-शेड्यूल की गई ट्रेनें | Cancelled Trains: Some trains passing through Ratlam division are cancelled | Patrika News
इंदौर

शादियों के सीजन में रेलवे का बड़ा ब्लॉक, कैंसिल और री-शेड्यूल की गई ट्रेनें

Cancelled Trains: उत्तर रेलवे में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।

इंदौरNov 18, 2024 / 11:02 am

Astha Awasthi

Indian Railways

Indian Railways

Indian Railways Cancelled Trains: शादियों के सीजन में अगर आप ट्रेन से कहीं आने -जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। बता दें कि आने वाले कुछ समय के लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों के टाइम में परिवर्तन करने के साथ कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी किया है।
उत्तर रेलवे में ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। इंदौर की ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। इसलिए अगर आप सफर करने जा रहे हैं तो पहले ये लिस्ट जरूर देख लें।

ये ट्रेनें निरस्त रहेंगी

25 नवंबर तक 09321 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल

26 नवंबर तक 09322 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल

ये भी पढ़ें: लाड़ली बहना योजना की राशि 5 हजार तक बढ़ेगी , CM ने कर दिया ऐलान

री-शेड्यूल ट्रेनें

22 नवंबर को 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 45 मिनट विलंब से चलेगी। 27 नवंबर को 120 मिनट लेट चलेगी।

24 नवंबर को 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 60 मिनट विलंब से चलेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

26 नवंबर तक 12919 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया लुधियाना-फिल्लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी चलेगी।

बिलासपुर ट्रेन के 9 फेरे निरस्त

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन की कनेक्टिविटी का काम चल रहा है। इस वजह से ब्लॉक के कारण इंदौर-बिलासपुर के 9-9 फेरे निरस्त किए गए हैं।

ये ट्रेनें रहेगी निरस्त

22 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से आने वाली बिलासपुर-इंदौर।

23 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस।

Hindi News / Indore / शादियों के सीजन में रेलवे का बड़ा ब्लॉक, कैंसिल और री-शेड्यूल की गई ट्रेनें

ट्रेंडिंग वीडियो