scriptAssembly Election 2023: देवी अहिल्याबाई की पालकी 13 सितंबर को, UP के CM Yogi Adityanath होंगे शामिल | Assembly Election 2023 Devi Ahilyabai Holkar 228th Death Anniversary 2023: CM Yogi Adityanath Attend Ahilyabai Holkar Palki Yatra in Indore held on 13 September 2023 | Patrika News
इंदौर

Assembly Election 2023: देवी अहिल्याबाई की पालकी 13 सितंबर को, UP के CM Yogi Adityanath होंगे शामिल

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में CM Yogi Adityanath का मप्र में आना राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।

इंदौरSep 08, 2023 / 01:43 pm

Sanjana Kumar

cm_yogi_adityanath_in_mp_in_devi_ahilyabai_holkar_death_anniversary_palki_yatra_assembly_election.jpg

लोकमाता देवी अहिल्याबाई की पालकी 13 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी करेंगे शिरकत मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर की लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 228वीं पुण्यतिथि पर कुछ खास करने जा रही है। इस बार देवी अहिल्याबाई की पुण्यतिथि पर उनकी पालकी यात्रा निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि यह यात्रा बेहद खास होने वाली है। क्योंकि इस पालकी यात्रा में मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने वाले हैं। उन्होंने इसकी सहमति भी दे दी है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में इस बार विधानसभा चुनाव होने को हैं। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ का मप्र में आना राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।

समिति को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी सहमति

जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने अहिल्या समिति को इंदौर में होने वाली पालकी यात्रा में शामिल होने की मौखिक सहमति दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की हां के बाद काय्रक्रम की रूपरेखा कुछ बदली गई है। उत्सव संयोजक सुधीर देडग़े का कहना है कि समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शिरकत करने की जानकारी सुमित्रा महाजन ने दी।

13 सितंबर को निकाली जाएगी पालकी यात्रा

देवी अहिल्याबाई की यह पालकी यात्रा 13 सितंबर को देवी अहिल्याबाई की 228वीं पुण्यतिथि के अवसर पर निकाली जाएगी। इसमें कई लोग शामिल होंगे। पालकी यात्रा के बाद कई मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। ये सभी आयोजन रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का बदला रूट और शेड्यूल भी अहिल्योत्सव समिति देवी अहिल्याबाई की इस यात्रा को लेकर पूरी तैयारियों में जुटी है। हालांकि पहले से तय किए गए कार्यक्रम में अब एक बार फिर से बदलाव किया जा रहा है। पहले जिस जगह से यात्रा निकालने का निर्णय किया था, वहीं कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाने वाला था, लेकिन अभी गांधी हॉल से राजवाड़ा यात्रा निकाल कर कार्यक्रम रवींद्र नाट्य गृह में किए जाने का निर्णय लिया गया। आपको बता दें कि समिति ने पहले से ही पोस्टर आदि छपवा लिए थे। लेकिन दो दिन पहले ही योगी आदित्यनाथ ने अपने आने पर समिति को सहमति दी है। जिसके बाद समिति पोस्टर आदि एक बार फिर छपवा रही है। इतना ही नहीं अगर योगी नाथ इंदौर आते हैं तो उनको देखने के लिए और सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ सकती है, जिसे ध्यान रखते हुए समिति ने सुरक्षा के लिहाज से अपने स्तर पर हर पुख्ता इंतजाम कर रही है।

Hindi News / Indore / Assembly Election 2023: देवी अहिल्याबाई की पालकी 13 सितंबर को, UP के CM Yogi Adityanath होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो