वहीं, बीजेपी ( BJP ) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद एक निजी चैनल के पत्रकार ने आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय से सवाल पूछा कि आपके बेटे ने कानून को अपने हाथ में लेकर निगम अधिकारियों की पिटाई की। वे ऐसा कैसे कर सकते हैं ? पहले तो कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मेरा बेटा गलत काम नहीं कर सकता। थोड़ी देर बाद कैलाश विजयवर्गीय ज्यादा भड़क गए और पत्रकार को कहा कि आप जज हैं क्या? पत्रकार के बार-बार सवाल पूछने पर कैलाश विजयवर्गीय ने आपा खो दिया और कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है।
मामले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ( Amit Shah ) ने प्रदेश नेतृत्व से रिपोर्ट मांगी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव गुरुवार को इंदौर में सदस्यता अभियान की बैठक करनी थी लेकिन इस मामले के बाद अब उनका दौरा रद्द हो गया है।
आकाश विजयवर्गीय निगम अधिकारियों के साथ मारपीट करने से पहले शिव मंदिर गए थे। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था। अग्रसेन चौराहे स्थित प्राचीन कांटाफोड़ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन किया गया जिसके अंतर्गत स्टॉर्म वाटर लाइन, पेवर ब्लॉक, मंदिर के आसपास जाली एवं उसकी मरम्मत संबंधी कार्यों को किया जाएगा।