वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में भाषण देते हुए राहुल गांधी ने भगोड़े बिजनेसमैन नीरव मोदी और ललित मोदी का जिक्र करते हुए कहा सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों है? प्रश्न पूछा था जिस पर पुर्नयाचिका के दौरान उच्च न्यायालय ने निम्न न्यायालय के फैसले को यथावत रखा है। कांग्रेसजनों ने केन्द्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है, वह किसी से छुपी नहीं है। चाहे नीरव मोदी, ललित मोदी हो या फिर सभी भ्रष्टाचारी नेता जो भाजपा में शामिल हो रहे हैं। जिन्हें मोदी संरक्षण दे रहे हैं।
भारत जोड़ों यात्रा में ये थे शामिल CG Politics News: राहुल गांधी ने सच के लिए लड़ा जिसकी उन्हें सजा मिल रही है। राहुल गांधी के भारत जोड़ों यात्रा को देश भर में मिले जनसमर्थन से मोदी सरकार घबरा गई है और उन्हें इस प्रकार कानूनी दाव पेच में फंसाकर रखना चाहती है।
इस दौरान प्रमुख रूप से याशीन कराणी, सुनील गोस्वामी, मनोज जैन, मतीन खान, गोमती सलाम, कमला गुप्ता, राजेश भास्कर, नरेश बिछिया, अजय रेणु, शदाब खान, इशहाक अहमद, दया बघेल, हेमलता मरकाम, खोमेन्द्र उइके, शिवांकित श्रीवास्तव, चन्द्रलोक ठाकुर, अमन गायकवाड़, लोमेन्द्र यादव, शेष गजबी, महेश यादव, सोमेश सोनी, बंटी सोनकर, दिलीप नाग, अमित साहू, सुरेश नाग, गणेश तिवारी, हेसिया राम नागवंशी, अभिषेक ध्रुव, प्रतीक राजपूत, शैलेन्द्र दीपक, तबरेज आदि थे।