1 कप गेहूं का आटा
1 1/2 कप लो-फैट दही
नमक , स्वादानुसार मिक्स करके भरवां मिश्रण बनाने के लिए
1/2 कप भुना हुआ बेसन
1 टी-स्पून अदरक-हरी मिर्च की पेस्ट
1/4 कप बारीक कटा हुआ धनिया
नमक , स्वादानुसार
गेहूं का आटा , बेलने के लिए विधि – आटा बनाने के लिए
एक गहरे बाउल में सभी सामग्री को मिलाकर पर्याप्त पानी का उपयोग करते हुए नरम आटा गूंथ लीजिए। एक तरफ रख दीजिए।
भरवां मिश्रण को 5 बराबर भाग में बांट लीजिए। एक तरफ रख दीजिए। आटे को 5 बराबर भाग में बाट लीजिए। आटे के प्रत्येक भाग को थोड़े गेंहू के आटे का प्रयोग कर के 150 मि। मी। (6 इंच) के व्यास के गोल आकार में बेल लीजिए। बेले हुए आटे के उपर भरवां मिश्रण का एक भाग रखकर फैला लीजिए।
एक छोर से दूसरे छोर तक रोल कर लीजिए और अंत में बचे हुए आखिरी छोर को नीचे की तरफ से मध्य में दबाकर बंद कर लीजिए। गोल किए हुए स्विस रोल के टुकड़े को पलट दीजिए जिससे बंद भाग उपर की तरफ थोड़ा सा गेहूं के आटे का उपयोग करके १२५ मि। मी। (5 इंच) के व्यास के गोल आकार में बेल लीजिए।
पराठे को नॉन-स्टिक तवे पर कुछ देर के लिए गरम कीजिए और पलटकर कुछ सेकंड़ के लिए दूसरी ओर भी सेक लीजिए।
फिर खुली आच पर चिमटे की सहायता से दोनों तरफ सुनहरे दाग पड़ने तक सेक लीजिए। विधि को दोहराकर 4 और पराठे बना लीजिए। तुरंत परोसिए।