TIK TOK को लेकर कोर्ट ने कहा- ‘अश्लील कल्चर बढ रहा, ऐप पर लगे लगाम’, जानिए क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा जिले में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कार्यरत कैशियर को पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गुंद्रा रवि तेजा नामक आरोपी 2017 से कृष्णा जिले में पंजाब नेशनल बैंक की नुज्विद नगर शाखा में बतौर कैशियर काम कर रहा है। इस दौरान वह किसी तरह ऑनलाइन जुए का आदी हो गया। वह भारी मात्रा में पैसे खोने लगा। जब कर्ज बढ़ने लगा, तो उसने कथित तौर पर अपनी जुए की लत को पूरा करने के लिए अपने ही खाते में बैंक फंड ट्रांसफर करना शुरू कर दिया।
देवभूमि के किसान का कमाल, उगाया दुनिया का सबसे लंबा धनिये का पौधा, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
बैंक के विजयवाड़ा सर्कल के मुख्य प्रबंधक ने बुधवार को शाखा की ऑडिट के दौरान पाया कि नकदी कम है। आगे जांच की सुई तेजा की ओर घूम गई। बाद में पता चला कि तेजा द्वारा कुल राशि 1,56,56,897 रुपए ऑनलाइन जुए की वेबसाइट पर ट्रांसफर की गई है। पुलिस ने मुख्य बैंक प्रबंधक की शिकायत के आधार पर गुंद्रा रवि तेजा को गिरफ्तार कर लिया। आगे की जांच जारी है।