scriptलम्बा खींचता मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम, 15 एकड़ जमीन पर बन रहा | Patrika News
हुबली

लम्बा खींचता मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम, 15 एकड़ जमीन पर बन रहा

इनडोर व आउटडोर सुविधाएं मिलेंगी

हुबलीDec 29, 2024 / 07:48 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

इनडोर व आउटडोर सुविधाएं मिलेंगी

इनडोर व आउटडोर सुविधाएं मिलेंगी

हुब्बल्ली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाए जा रहे मेगा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का काम लम्बा खींच रहा है। हैदराबाद स्थित केएमवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को टेंडर मिला था और इसे दो साल में काम पूरा करके अप्रेल 2024 तक पूरा प्रोजेक्ट एचडीएससीएल को सौंपना था। हालांकि प्रोजेक्ट में देरी हो गई और फरवरी 2025 में पूरा होने की उम्मीद है। जिले और आसपास के क्षेत्रों में खेल गतिविधियों और कोचिंग को बढ़ावा देने के लिए 170 करोड़ रुपए की लागत से मेगा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स की शुरुआत की। यह कॉम्प्लेक्स शहर के गोकुल रोड पर मोरारजी नगर में 15 एकड़ जमीन पर बन रहा है। मेगा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में इनडोर और आउटडोर दोनों तरह की खेल सुविधाओं की योजना बनाई गई है।
निर्माण जोरों पर
सूत्रों के अनुसार, निर्माण जोरों पर है और लगभग अंतिम चरण में हैं। फरवरी 2025 के अंत तक सभी काम पूरे हो जाएंगे और यह उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा। सभी बुनियादी ढांचे को भारतीय खेल प्राधिकरण के निर्देश के अनुसार विकसित किया गया है। ब्लॉक-ए में ऑडिटोरियम, एक मंजिल की पार्किंग और प्रशासनिक हॉल का निर्माण किया गया है। ब्लॉक बी में दो मंजिलों पर पार्किंग की सुविधा और एक पूरी मंजिल पर बैडमिंटन हॉल का निर्माण किया गया है। ब्लॉक सी में कुश्ती, स्केटिंग, रेस्टोरेंट और अन्य सुविधाएं विकसित की गई हैं। ब्लॉक डी में कबड्डी कोर्ट, बास्केटबॉल, कुश्ती कोर्ट, शूटिंग, तीरंदाजी, योग, बिलियड्र्स, टेबल टेनिस, इवेंट स्पेस और मनोरंजक खेलों की सुविधाएं विकसित की गई हैं। ब्लॉक ई में स्विमिंग पंप रूम, वार्म-अप पूल और स्विमिंग पूल देखने के लिए बैठने की व्यवस्था का निर्माण किया गया है। इन सुविधाओं के अलावा खो-खो, टेनिस, वॉलीबॉल, हॉकी, फुटबॉल, रनिंग ट्रैक और देसी खेल की सुविधाएं भी विकसित की गई हैं।
आवासीय विद्यालय की योजना
परियोजना के दूसरे चरण में, यहां के निकट एक स्कूल भवन का अधिग्रहण कर वहां सरकारी खेल आवासीय विद्यालय चलाने की योजना है। इस विद्यालय को झारखंड के खेल विद्यालय की तर्ज पर खेल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

Hindi News / Hubli / लम्बा खींचता मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम, 15 एकड़ जमीन पर बन रहा

ट्रेंडिंग वीडियो