लीला भाभी का वीडियो हुआ वायरल
जिले के खड्डी खुर्द की निवासी लीला साहू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बघेली में कह रही हैं कि आपको क्या लगता था हम नहीं लौटेंगे? नहीं जब तक इसे तोड़ेंगे नहीं तब तक नेता जी को छोड़ेंगे नहीं… गई नवंबर गई बरसात, नेता का वादा बह गया साथ। इस वीडियो के जरिए लीला भाभी ने कहा कि ‘मैं लीला साहू आपको बताना चाहती हूं कि सीधी के माननीय सांसद राजेश मिश्रा के कहे अनुसार नवंबर से हमारे गांव की रोड का काम शुरू होना था।
पीएम मोदी से भी कर चुकीं हैं सड़क की मांग
लीला साहू ने कुछ समय पहले वीडियो बनाकर अपने गांव खड्डी खुर्द की सड़क की मांग के लिए उन्होंने बघेली अंदाज में पीएम मोदी से कहा था कि मोदी जी, 29 के 29 सांसद जिता दिए। अब तो सड़क बनवा दीजिए।