दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन पर टूटी पटरी
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के दूधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन से अचानक तेज आवाज आई तो मामले की जानकारी हुई। आवाज सुनकर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो पटरी टूटी हुई मिली। आनन-फानन में कर्मचारियों ने मामले की जानकारी अपने अधिकारियों को दी, जिससे रेलवे प्रशासन और स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल सामने आया है। वहीं, रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा पर सवाल
लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने रेलवे की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए टीमें बनाई हैं। साथ ही सतर्कता बढ़ा दी गई है।